DU UG Admission 2025: डीयू के किस कोर्स की कटऑफ रही सबसे हाई? देखिए टॉप 5 लिस्ट

Published : Jul 22, 2025, 05:21 PM ISTUpdated : Jul 22, 2025, 05:24 PM IST
DU UG Admission 2025 highest cutoff

सार

DU Cutoff 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है। इस बीच पहली बार डीयू की ओर से कटऑफ मार्क्स भी वेबसाइट पर जारी की गई है। जानिए इस साल कौन से कोर्स की कटऑफ सबसे हाई रही।

DU Highest Cutoff 2025: लाखों स्टूडेंट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने का सपना देख रहे हैं। इस बीच पहली बार डीयू ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर पहले राउंड की कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) बेस्ड मिनिमम अलॉटमेंट नंबर यानी कटऑफ पब्लिक कर दिए हैं। यह आंकड़े सत्र 2025-26 के लिए जारी किए गए हैं और अब छात्र कॉलेज और कोर्स वाइज कटऑफ को सीधे admission.uod.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। डीयू में इस बार कुल 71,000 से ज्यादा अंडरग्रेजुएट सीट्स पर एडमिशन दिया जाएगा और सभी सीट्स पर CUET UG स्कोर के आधार पर ही एडमिशन होगा। जानिए इस बार कौन से कोर्स की कटऑफ सबसे हाई रही।

साल 2025 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के कौन से कोर्स की कटऑफ सबसे हाई रही?

डेटा के मुताबिक, इस साल पहले राउंड में सबसे हाई कटऑफ बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान की रही, जो कि 950.58 नंबर पर बंद हुई है। यह कोर्स हिंदू कॉलेज में है और यह कटऑफ जनरल कैटेगरी के लिए जारी की गई है। वहीं, सेंट स्टीफंस कॉलेज में बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी के लिए कटऑफ 926.92 रही।

टॉप 5 कोर्स जिनकी कटऑफ सबसे ज्यादा रही

कोर्स का नाम  कॉलेजजनरल कटऑफ स्कोर
बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान  हिंदू कॉलेज950.58
बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी  सेंट स्टीफंस कॉलेज926.92
बीकॉम (ऑनर्स) श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी)917.43
बीए (ऑनर्स) इतिहास  सेंट स्टीफंस कॉलेज918.71
बीकॉम किरोड़ीमल कॉलेज883.99

कैसे चेक करें DU Cut Off 2025

  • कटऑफ चेक करने के लिए सबसे पहले DU की ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर UG Minimum Allotment Number 2025 पर क्लिक करें।
  • अब अपने पसंदीदा कॉलेज और कोर्स के अनुसार लिंक पर क्लिक करें।
  • कैटेगरी, कोर्स और कॉलेज के अनुसार कटऑफ स्कोर को चेक करें

ये भी पढ़ें- DU Scholarship 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए कौन-कौन सी स्कॉलरशिप है, कैसे और कब करें अप्लाई

दिल्ली यूनिवर्सिटी के किन कोर्सेस के लिए मिले सबसे ज्यादा आवेदन?

डीयू ने कुछ समय पहले उन कोर्सेस के आंकड़े भी जारी किए थे, जिन्हें सबसे ज्यादा आवेदन मिले थे। इसमें-

  • बीकॉम (ऑनर्स): 19,90,966 आवेदन
  • बीकॉम: 15,26,403 आवेदन
  • बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी: 12,23,388 आवेदन
  • बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान: 9,96,868 आवेदन
  • बीए (ऑनर्स) इतिहास: 7,72,029 आवेदन मिले।

इस बार डीयू ने 69 एफिलिएटेड कॉलेजों में 79 कोर्सेस में एडमिशन देने के लिए 19 जुलाई को फर्स्ट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की थी। सभी छात्रों को CUET स्कोर के आधार पर सीट अलॉट की गई है। अब डीयू की अगली कटऑफ लिस्ट का इंतजार है।

ये भी पढ़ें- DU UG CSAS Allotment List 2025 Out: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट, यहां करें चेक

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

UP Board Model Paper 2026: उत्तर प्रदेश 10वीं परीक्षा में बड़ा बदलाव, जानिए अब सवाल कैसे आएंगे?
कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां