DU Cut Off List 2025 Released: डीयू यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई है। रजिस्टर्ड छात्र अपनी सीट अलॉटमेंट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर चेक कर सकते हैं।
DU UG CSAS Allocation List 2025 Out: दिल्ली यूनिवर्सिटी की CSAS (Common Seat Allocation System) के तहत पहली अलॉटमेंट लिस्ट, 19 जुलाई 2025 को शाम में जारी कर दी गई है। वैसे छात्र जिन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे अब अपनी सीट अलॉटमेंट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर चेक कर सकते हैं। इसमें आपको मिले कॉलेज और कोर्स की जानकारी मिलेगी। बता दें कि इस बार CSAS पोर्टल के जरिए दिल्ली यूनिवर्सिटी की एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन हो रही है। इसमें उम्मीदवारों को CUET UG 2025 में मिले मार्क्स के आधार पर सीट अलॉट की जा रही है। जानिए पहली सीट अलॉटमेट लिस्ट कैसे चेक करें, क्या है आगे की प्रक्रिया और इंपोर्टेंट डेट।
DU CSAS First Allotment List 2025 Direct Link To Download
DU CSAS First Allotment List 2025 कैसे चेक करें
- सबसे पहले admission.uod.ac.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर CSAS UG Allocation List 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- अपने लॉगिन डिटेल्स जैसे एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालें।
- सबमिट करने के बाद आपको अलॉटमेंट डिटेल्स दिखाई देंगी।
- डाउनलोड कर लें और सीट एक्सेप्टेंस प्रोसेस शुरू करें।
DU CSAS 2025 First Allocation List: कब-क्या करना होगा?
सीट एक्सेप्ट करने की डेट
डीयू की पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी होने के बाद अब कैंडिडेट जिन्हें सीट अलॉट हुई है, उन्हें अपनी सीट एक्सेप्ट करनी होगी। उम्मीदवार 19 जुलाई से 21 जुलाई 2025 तक अलॉटेड सीट को एक्सेप्ट कर सकते हैं।
कॉलेज का वेरिफिकेशन और अप्रूवल
एक्सेप्ट की गई सीटों के लिए 19 जुलाई से 22 जुलाई तक कॉलेज द्वारा ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और सीट अप्रूवल की प्रक्रिया चलेगी।
फीस जमा करने की लास्ट डेट
23 जुलाई 2025 तक चुने गए उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड से फीस भरनी होगी।
DU एडमिशन किस आधार पर हो रहा है?
दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन CUET UG 2025 के स्कोर पर आधारित है। सिर्फ स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL), नॉन कॉलेजिएट वीमेन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) और विदेशी नागरिकों के एडमिशन CUET से अलग प्रक्रिया से होंगे। CUET के अंदर उम्मीदवारों ने जिन भाषा विषयों, डोमेन-स्पेसिफिक सब्जेक्ट्स या General Aptitude Test (GAT) में परीक्षा दी है, उसी आधार पर उन्हें कोर्स और कॉलेज अलॉट किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- DU Cut Off List 2025: डीयू यूजी एडमिशन की पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट कहां और कैसे चेक करें
DU UG के लिए कितनी सीटें और कितने कोर्स?
इस साल DU में कुल 71,642 सीटों पर एडमिशन होना है। ये सीटें 79 अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स में फैली हैं, जो कि 69 कॉलेज और यूनिवर्सिटी के विभिन्न डिपार्टमेंट्स द्वारा ऑफर किए जा रहे हैं। इस बार करीब 2.39 लाख उम्मीदवारों ने अपनी पसंद के कोर्स और कॉलेज के लिए ऑप्शन फॉर्म सबमिट किया है।
ये भी पढ़ें- कैसे शुरू करें गेमिंग में करियर? 6 से 12 महीने का शॉर्ट-टर्म कोर्स और होने लगेगी शानदार कमाई
