DU Cut Off List 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट 19 जुलाई को जारी होगी। रजिस्टर्ड छात्र ऑफिशियल वेबसाइट  admission.uod.ac.in पर अपना सीट अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं। जानें पूरा प्रोसेस।

DU UG CSAS Allocation List 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स बेसब्री के साथ CSAS पोर्टल पर सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। जिन छात्रों ने DU UG एडमिशन के लिए CUET स्कोर के आधार पर आवेदन किया था, वे इस लिस्ट के जरिए जान सकते हैं कि उन्हें किस कॉलेज में सीट मिली है। CSAS पोर्टल पर सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट कटआफ लिस्ट कहां-कैसे चेक करें जानें।

DU UG CSAS First Allocation List 2025: कहां जारी होगी?

पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट DU की CSAS पोर्टल पर जारी होगी। स्टूडेंट्स को कॉलेज व कोर्स का अलॉटमेंट उनकी CUET UG स्कोर, वरीयता और सीटों की उपलब्धता के आधार पर मिलेगा।

DU UG CSAS First Allocation List कैसे चेक करें

यदि आपने CSAS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया था, तो नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके आप अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं-

  • DU की वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर CSAS Allocation List लिंक पर क्लिक करें।
  • अपने CUET एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • आपकी अलॉट की गई सीट और कट-ऑफ डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएंगी।
  • इसे डाउनलोड करें और आगे की प्रक्रिया पूरी करें।

ये भी पढ़ें- NEET Counselling 2025: 550-600 स्कोर पर कौन से सरकारी कॉलेज में मिलेगी एमबीबीएस सीट, स्टेटवाइज कटऑफ

अलॉट सीट एक्सेप्ट करने की लास्ट डेट

DU द्वारा तय समय सीमा में छात्रों को अपनी अलॉट की गई सीट को स्वीकार करना होता है। अलॉट सीट छात्रों को 19 जुलाई से 21 जुलाई 2025 तक एक्सेप्ट करना होगा। इसके बाद कॉलेज आपकी एप्लिकेशन को 19 से 22 जुलाई के बीच ऑनलाइन वेरिफाई करेगा। सीट एक्सेप्ट करने के बाद आपको ऑनलाइन फीस भरनी होगी, जिसकी लास्ट डेट 23 जुलाई 2025 है।

DU में UG की कितनी सीटें हैं?

इस बार यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली में 79 प्रोग्राम्स, 69 कॉलेज और डिपार्टमेंट्स में कुल 71,642 सीटों के लिए एडमिशन हो रहा है। इस प्रक्रिया में इस बार लगभग 2,39,890 स्टूडेंट्स ने अपनी प्रेफरेंस सबमिट की हैं।

ये भी पढ़ें- Success Story: UPSC रैंक 13 पाने के बाद भी IAS नहीं बनीं विदुषी सिंह, चुनी IFS सर्विस, जानें क्यों

सीट अलॉट नहीं हुई तो आगे क्या?

अगर आपने पहली लिस्ट में सीट एक्सेप्ट नहीं की या आपको सीट अलॉट नहीं हुई, तो आप अगली राउंड की लिस्ट का इंतजार कर सकते हैं। DU CSAS एडमिशन प्रोसेस में कई राउंड होंगे।