GATE 2024 इस दिन तक खुली है करेक्शन विंडो, जानें फॉर्म में कहां, कैसे, क्या कर सकते हैं सुधार, देखें लिस्ट

Published : Nov 08, 2023, 11:46 AM ISTUpdated : Nov 08, 2023, 11:49 AM IST
gate 2024

सार

GATE 2024: करेक्शन विंडो के माध्यम से गेट एप्लीकेशन फॉर्म में 11 नवंबर तक जरूरी सुधर किये जा सकते हैं। फॉर्म में करेक्शन करने का तरीका, किन चीजों में सुधार किया जा सकता है पूरी लिस्ट समेत फीस डिटेल चेक करें।

GATE 2024: भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलोर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2024 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोल दी है। उम्मीदवार 11 नवंबर 2023 तक अपने आवेदन में बदलाव कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने पहले परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वे अपने आवेदन भरने की प्रक्रिया के दौरान आने वाली किसी भी त्रुटि को एडिट कर ठीक कर सकते हैं।

GATE 2024 एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कैसे करें

एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करें

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाएं

चरण 2: होमपेज पर GOAPS पोर्टल लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें।

चरण 3: अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके साइन इन करें।

चरण 4: "एप्लीकेशन फॉर्म एडिट करें" लिंक चुनें।

चरण 5: उन डिटेल की पहचान करें जिनमें करेक्शन की आवश्यकता है और उसमें जरूरी बदलाव करें।

चरण 6: काम पूरा हो जाने पर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

चरण 7: फाइनल फॉर्म को सेव करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति प्रिंट करके सुरक्षित रख लें।

करेक्शन फीस

करेक्शन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, उम्मीदवारों को उन एरिया के आधार पर शुल्क का भुगतान करना होगा जिनमें वे परिवर्तन कर रहे हैं। अपना नाम, जन्म तिथि, परीक्षा शहर, पेपर, कैटेगरी या लिंग जैसी जानकारी को एडिट करने के लिए 500 रुपये का शुल्क अनिवार्य है। महिला से किसी अन्य कैटेगरी में स्विच करने या एससी या एसटी से किसी अन्य श्रेणी में परिवर्तन के लिए शुल्क 1,400 रुपये है। यहां उन चीजों की पूरी लिस्ट दी गई है जिन्हें सुधार विंडो की मदद से एडिट किया सकता है

1. लिंग

  • पुरुष से महिला: स्थिति बदली जा सकती है, लेकिन फीस वापस नहीं की जाएगी।
  • महिला से पुरुष: उम्मीदवारों को अंतर राशि का भुगतान करना होगा

2. कैटेगरी

  • एससी/एसटी से जनरल/ओबीसी: उम्मीदवारों को अंतर राशि का भुगतान करना होगा।
  • जनरल/ओबीसी से एससी/एसटी: उम्मीदवार स्थिति बदल सकेंगे, लेकिन कोई शुल्क वापसी नहीं होगी।

3. PwD स्थिति

  • नहीं से हां: उम्मीदवार अपनी स्थिति बदल सकेंगे, लेकिन शुल्क वापसी नहीं मिलेगी।
  • हां से नहीं: लागू शुल्क के साथ।
  • डिस्लेक्सिया और अन्य समान सीखने की अक्षमताएं: उम्मीदवार स्थिति बदल सकते हैं, लेकिन वैध प्रमाण के साथ।

4. डिस्लेक्सिया और अन्य समान सीखने की अक्षमताएं

  • नहीं से हां: उम्मीदवार स्थिति को सही कर सकते हैं, लेकिन वैध प्रमाण के साथ।
  • हां से नहीं: उम्मीदवार स्थिति को सही कर सकते हैं।

5. माता-पिता/अभिभावक/पत्राचार पते का डिटेल

  • आवेदन में प्रस्तुत डॉक्यूमेंट के अनुसार

6. कॉलेज का नाम और स्थान, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर

  • आवेदन में प्रस्तुत डॉक्यूमेंट के अनुसार

7. एग्जाम पेपर

  • फीस सहित सुधार.

ये भी पढ़ें

IIT के अलावा भारत के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज, फीस चेक करें

IT सेक्टर में जॉब की कमी, नौकरी बदलने से भी नहीं बढ़ रही सैलरी

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?