Gujarat Junior Clerk Exam 2022: पेपर शुरू होने से पहले बाजार में पहुंच गया था पर्चा, अब नई तारीख पर होगा एग्जाम

यह परीक्षा गुजरात में एक मेगा रिक्रूटमेंट ड्राइव का पार्ट है। गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड की ओर से नोटिस में परीक्षा रद्द किए जाने की सूचना तो दी गई है, मगर नई परीक्षा की तारीख को लेकर अभी तक किसी तरह का ऐलान नहीं किया गया है।

एजुकेशन डेस्क। GPSSB गुजरात जूनियर क्लर्क परीक्षा 2022: गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड ने आज, रविवार को ऐलान किया कि 29 जनवरी को होने वाली जूनियर क्लर्क (प्रशासन / लेखा) का पेपर लीक होने की वजह से पोस्टपोन्ड यानी स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों में सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक होनी थी। गुजरात पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर उसके पास से पेपर की एक कॉपी बरामद की गई है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के हित को देखते प्रशासन ने परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

हालांकि, अभी यह नहीं बताया गया है कि अब यह परीक्षा कब होगी, मगर प्रशासन का कहना है कि जल्द ही एक नई तारीख की घोषणा की जाएगी। इससे संबंधित एक नोटिस गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in पर पोस्ट किया गया है। बोर्ड प्रशासन के अनुसार, पुलिस मामले की आगे की पुलिस जांच चल रही है।

Latest Videos

नई तारीख का ऐलान नहीं.. पुलिस कर रही जांच

बता दें कि यह परीक्षा गुजरात में एक मेगा रिक्रूटमेंट ड्राइव का पार्ट है। इसका उद्देश्य 1100 से अधिक पदों को भरना है। गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड की ओर से नोटिस में परीक्षा रद्द किए जाने की सूचना तो दी गई है, मगर नई परीक्षा की तारीख को लेकर अभी तक किसी तरह का ऐलान नहीं किया गया है। यह परीक्षा आज 29 जनवरी को सुबह 11 बजे से 12 बजे तक होनी थी, मगर इससे पहले ही पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से पेपर की कॉपी बरामद की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम