क्या आप जानते हैं "सूंघ कर नाक काटना" का मतलब? पढ़ें 7 जबरदस्त मुहावरे और मीनिंग

Published : Nov 14, 2024, 10:06 AM IST
Interesting muhavare

सार

प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं? मुहावरों में उलझे हुए हैं? यहां कुछ चुनौतीपूर्ण मुहावरों के अर्थ और उनके उपयोग जानें, जो आपको परीक्षा में सफलता दिला सकते हैं।

Hindi Muhavare: प्रतियोगिता परीक्षाएं छात्रों से न केवल सामान्य ज्ञान, बल्कि भाषा के विभिन्न पहलुओं का गहरा ज्ञान भी मांगती हैं। इनमें से एक महत्वपूर्ण हिस्सा मुहावरे होते हैं। मुहावरे एक ऐसी भाषा शैली होती है, जिसमें शब्दों के सामान्य अर्थ से हटकर, उनका विशेष, अप्रत्यक्ष या सांकेतिक अर्थ होता है। मुहावरों का उपयोग भाषा को अधिक प्रभावशाली और रोचक बनाता है। प्रतियोगिता परीक्षाओं में अक्सर मुहावरों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, जहां उम्मीदवारों को उन मुहावरों के सही अर्थ और उनके संदर्भ को समझने की आवश्यकता होती है। यहां जानिए प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाने वाले कुछ कठिन और महत्वपूर्ण मुहावरे और उनके विस्तृत अर्थ।

मुहावरा- "नाक का बाल होना"

मुहावरे का अर्थ: अत्यधिक महत्वपूर्ण या मूल्यवान होना। यह मुहावरा किसी व्यक्ति या वस्तु के अत्यधिक महत्व को दर्शाता है। यदि कोई व्यक्ति किसी समुदाय में "नाक का बाल" है तो वह बहुत सम्मानित और प्रभावशाली व्यक्ति है।

मुहावरा- "सूंघ कर नाक काटना"

मुहावरे का अर्थ: किसी की मदद से अपनी हानि कराना। यह मुहावरा तब प्रयोग किया जाता है जब कोई व्यक्ति अपनी ही मदद से नुकसान उठाता है, जैसे किसी से सहायता लेकर अपने ही लिए नुकसान करना।

मुहावरा- "सिर पर बल पड़ना"

मुहावरे का अर्थ: बहुत कठिन परिस्थिति का सामना करना। यह मुहावरा तब प्रयोग होता है जब किसी को कोई गंभीर संकट या कठिनाई आ जाती है, जैसे किसी काम के चलते मानसिक या शारीरिक तनाव का सामना करना।

मुहावरा- "साफ झूठ बोलना"

मुहावरे का अर्थ: बिना किसी झिझक के पूरी तरह से झूठ बोलना। यह मुहावरा तब प्रयोग होता है जब कोई व्यक्ति बिना किसी हिचकिचाहट के बिल्कुल झूठ बोलता है। यह किसी के झूठ बोलने की स्थिति को दर्शाता है।

मुहावरा- "दूसरों की छाती पर मूंग दलना"

मुहावरे का अर्थ: किसी को नीचा दिखाकर या अपमानित करके खुशी महसूस करना। यह मुहावरा उस स्थिति को दर्शाता है जब कोई व्यक्ति दूसरे की स्थिति को खराब कर उसे नुकसान पहुंचाकर अपनी स्थिति को बेहतर बनाता है। यह तब कहा जाता है जब किसी को परेशान करने के लिए कोई जानबूझकर कोई गलत काम करता है।

मुहावरा- "जैसा राजा, वैसी प्रजा"

मुहावरे का अर्थ: जैसे नेता होंगे, वैसे ही उनके अनुयायी या समाज के लोग होंगे। यह मुहावरा यह दर्शाता है कि अगर कोई राजा या नेता अच्छा या बुरा है तो उसके अनुयायी या समाज के लोग भी उसी प्रकार के होते हैं। इसे कभी-कभी इस संदर्भ में भी प्रयोग किया जाता है जब किसी समाज की स्थिति उनके नेताओं की सोच और कार्यों से प्रभावित होती है।

मुहावरा- "तेरा क्या जाएगा मेरा क्या जाएगा"

मुहावरे का अर्थ: कोई किसी की मदद बिना किसी स्वार्थ के करता है। इस मुहावरे का उपयोग तब होता है जब कोई व्यक्ति किसी की सहायता करता है, जबकि उसे इससे कोई व्यक्तिगत लाभ नहीं होता। यह दर्शाता है कि उस व्यक्ति का उद्देश्य केवल दूसरों की भलाई करना होता है।

ये भी पढ़ें

क्या आप जानते हैं "बोलते ही बगुले को स्नान कराना" का मतलब? 6 रोचक मुहावरे

कितने पढ़े-लिखे हैं विवेक रामास्वामी? बायोटेक लीडर से ट्रंप टीम तक

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?