Bank Manager Career: बैंक मैनेजर कैसे बनें? जानें जरूरी योग्यता, परीक्षा और सैलरी डिटेल्स

Published : Aug 16, 2025, 03:50 PM IST
How to become Bank Manager in India

सार

Bank Manager Eligibility in India: क्या आप जानते हैं बैंक मैनेजर कैसे बनते हैं? जानें कौन-सी पढ़ाई जरूरी है, कौन-सा एग्जाम देना होता है? बैंक मैनेजर को शुरुआती और प्रमोशन के बाद कितनी सैलरी मिलती है, करियर में आगे बढ़ने के क्या मौके हैं? पढ़ें

How to become a Bank Manager: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी सुरक्षित मानी जाती है, सैलरी अच्छी मिलती है और समाज में एक सम्मानजनक पहचान भी बनती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर बैंक मैनेजर कैसे बनते हैं? कौन-सी पढ़ाई करनी होती है और कौन-से एग्जाम पास करने पड़ते हैं? अगर आप भी बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने की सोच रहे हैं या बैंक एग्जाम प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए जरूरी है, जानिए।

बैंक मैनेजर कैसे बनते हैं, क्या है जरूरी योग्यता? (Qualifications for Bank Manager)

बैंक मैनेजर बनने का पहला कदम है ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करना। आपने साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पूरी की हो या BBA, M.Com या MBA जैसी डिग्री हासिल की हो आप सरकारी बैंक एग्जाम के लिए पात्र हैं। इसके बाद आपको IBPS PO या SBI PO जैसे प्रतियोगी एग्जाम पास करने होते हैं। इन एग्जाम्स को पास करने के बाद उम्मीदवार को Probationary Officer (PO) की पोस्ट पर नियुक्त किया जाता है और यहीं से बैंक मैनेजर बनने की शुरुआत होती है।

बैंक मैनेजर बनने के लिए कौन-सा एग्जाम देना होगा? (Exam for Bank Manager)

  • IBPS PO (Institute of Banking Personnel Selection): इसमें देश के लगभग सभी सरकारी बैंकों में भर्ती होती है।
  • SBI PO (State Bank of India): यह एग्जाम सिर्फ SBI में भर्ती के लिए होता है।
  • दोनों एग्जाम्स पास करने के बाद आपको बैंक मैनेजर बनने का मौका मिलता है।

ये भी पढ़ें- United Nations Career 2025: संयुक्त राष्ट्र में कैसे मिलती है नौकरी? जरूरी योग्यता और सेलेक्शन प्रोसेस

बैंक मैनेजर की सैलरी कितनी होती है? (Bank Manager Salary in India)

बैंक मैनेजर की शुरुआती सालाना सैलरी 10 से 13 लाख रुपये तक होती है। अनुभव बढ़ने के साथ और प्रमोशन मिलने पर यह सैलरी 19 से 30 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। वहीं, बड़े शहरों या हाई-परफॉर्मिंग ब्रांच में काम करने वाले बैंक मैनेजर्स की सैलरी 20 से 50 लाख रुपये प्रति वर्ष तक भी जा सकती है।

बैंक मैनेजर कैरियर ग्रोथ के मौके (Bank Manager Promotion and Growth)

PO से शुरुआत करके आप बैंक मैनेजर, फिर सीनियर बैंक मैनेजर और आगे चलकर रीजनल हेड या उससे बड़े पद तक भी पहुंच सकते हैं। यानि अगर आप सही तैयारी करते हैं और मेहनत करने के लिए तैयार हैं, तो बैंक मैनेजर बनना आपके लिए बिल्कुल संभव है।

ये भी पढ़ें- Indian Army JAG ऑफिसर कैसे बनते हैं? जानिए योग्यता और चयन प्रक्रिया

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?