UPSC Success Story: कर्ज लेकर की तैयारी, जानिए 4 प्रयास में IAS बने मोइन अहमद की यूपीएससी जर्नी

Published : Nov 28, 2025, 06:45 PM IST
Moin Ahamd IAS

सार

UPSC Success Story: मोरादाबाद के जटपुरा गांव के मोइन अहमद गरीबी और संघर्ष के बावजूद यूपीएससी 2022 में 296वां रैंक हासिल कर आईएएस ऑफिसर बने। पढ़ें उनकी प्रेरक कहानी और जानें कैसे मेहनत और लगन से उन्होंने अपने सपने सच किए।

IAS Moin Ahmed UPSC Success Story: कभी-कभी जीवन हमें ऐसे रास्ते दिखाता है, जहां सपने बड़े होते हैं, लेकिन साधन छोटे। मोइन अहमद की कहानी भी ऐसी ही है। एक छोटे से गांव के साधारण परिवार से उठकर उन्होंने भारत के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक, UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा में सफलता हासिल की और IAS अधिकारी बने। यह कहानी सिर्फ उनकी नहीं है, बल्कि उन लाखों युवाओं के लिए एक प्रेरणा है जो परिस्थितियों को चुनौती देना चाहते हैं।

कौन हैं IAS मोइन अहमद

मोइन अहमद का जन्म उत्तर प्रदेश के मोरादाबाद जिले के जटपुरा गांव में हुआ। उनके पिता, वली हसन, यूपी रोडवेज में बस ड्राइवर हैं और मोइन के चार छोटे भाई हैं। बचपन में मोइन का सपना क्रिकेटर बनने का था, लेकिन घर की आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं थी कि उनके माता-पिता उन्हें यह सपने पूरा करने में मदद कर पाते।

नौकरी करते-करते दिखी UPSC की राह

छोटे मोइन ने परिवार की मदद के लिए काम करना शुरू किया। उन्होंने एक साइबर कैफे में काम किया और वहीं से उन्होंने UPSC परीक्षा की दुनिया में कदम रखा। धीरे-धीरे उनका ध्यान पढ़ाई और सरकारी सेवा की ओर मुड़ गया। उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के लिए कैफे की नौकरी छोड़ दी।

नौकरी छोड़ने के फैसले से चिंतित थे पिता

हर कोई मोइन के फैसले का समर्थन नहीं कर रहा था। उनके पिता को चिंता थी कि वे अच्छी नौकरी छोड़कर एक अनिश्चित भविष्य की तरफ जा रहे हैं। कुछ रिश्तेदारों ने भी कहा कि वह अपने उज्जवल भविष्य को खतरे में डाल रहे हैं। लेकिन उनकी मां, तस्लीम जहान, हमेशा उनके साथ खड़ी रहीं और उन्होंने मोइन को पूरे समर्थन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

ये भी पढ़ें- IAS हिमांशु गुप्ता ने बिना कोचिंग 3 बार पास की UPSC, पढ़ें चाय वाले के बेटे की सक्सेस स्टोरी 

यूपीएससी कोचिंग फीस के लिए 2.5 लाख रुपये उधार लिए

2019 में मोइन ने दिल्ली का रुख किया और UPSC की तैयारी में पूरी तरह से जुट गए। जीवन यापन और कोचिंग फीस के लिए उन्होंने 2.5 लाख रुपये उधार लिए। तैयारी के दौरान उन्हें कई बार असफलता भी मिली। पहले तीन प्रयासों में सफलता नहीं मिली, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। हर असफलता ने उन्हें और मजबूत बनाया और उन्होंने अपनी कमजोरियों पर काम किया।

ये भी पढ़ें- IAS सोनल गोयल की UPSC मार्कशीट वायरल, जानिए कितने आए थे नंबर

UPSC 2022 में 296वां रैंक हासिल कर बने IAS

लगातार मेहनत और अपनी मां के सहयोग से मोइन अहमद ने चौथी बार UPSC परीक्षा में सफलता हासिल की। उन्होंने UPSC 2022 में 296वां रैंक प्राप्त किया और वेस्ट बंगाल कैडर में IAS अधिकारी के रूप में चुने गए। आज मोइन हर उस युवा के लिए प्रेरणा हैं जो अपने सपनों को सच करना चाहता है, चाहे परिस्थितियां कितनी भी कठिन क्यों न हों।

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद