
IAS Sanjay Khatri and Vijayalakshmis Viral Love Story: आईएएस अधिकारी संजय खत्री की प्रेम कहानी बेहद फिल्मी है। जब एक जनसुनवाई में शिकायत लेकर आई विजयलक्ष्मी से उनकी मुलाकात प्यार में बदल गई। यह कहानी तब और खास बन गई जब उन्हें पता चला कि वे पहले से ही एक-दूसरे को जानते थे। इस वैलेंटाइन डे पर पढ़ें IAS ऑफिसर संजय खत्री की वायरल लव स्टोरी।
यह कहानी तब की है, जब साल 2017 में संजय कुमार खत्री गीजीपुर के DM थे। एक दिन जनसुनवाई के दौरान वहां एक महिला विजयलक्ष्मी अपनी शिकायत लेकर आईं। जैसे ही उन्होंने अपनी बात रखी, संजय खत्री ने उन्हें पहचान लिया। वे दिल्ली में UPSC की तैयारी के दौरान पहले भी मिल चुके थे, लेकिन उस समय हालात ऐसे बने कि उनकी दोस्ती आगे नहीं बढ़ पाई।
संजय खत्री राजस्थान के बाड़मेर जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने 8वीं कक्षा तक पढ़ाई अपने गृह जिले में की, फिर जयपुर शिफ्ट हो गए। वहीं से उन्होंने ग्रेजुएशन और राजस्थान यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री ली। इसके बाद वे सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) की तैयारी के लिए दिल्ली चले गए। वहीं दूसरी ओर, गाजीपुर की रहने वाली विजयलक्ष्मी ने लूर्ड्स कॉन्वेंट इंटर कॉलेज से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। पिता के निधन के बाद वे दिल्ली चली गईं, जहां उन्होंने हायर एजुकेशन के साथ UPSC की तैयारी शुरू की। यहीं उनकी पहली मुलाकात संजय से हुई थी।
ये भी पढ़ें- मसूरी में पहली मुलाकात से प्यार तक, IAS रिया डाबी और IPS मनीष की कहानी
विजयलक्ष्मी ने UPSC परीक्षा में तीन बार प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद वे वापस अपने घर गाजीपुर लौट गईं। उधर, संजय ने कड़ी मेहनत से परीक्षा पास की और IAS अधिकारी बने। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्हें गाजीपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया।
7 साल बाद, जब विजयलक्ष्मी अपनी शिकायत लेकर संजय खत्री के पास पहुंचीं, तो दोनों की नजरें मिलीं और पुरानी यादें ताजा हो गईं। शिकायत के निपटारे के बाद बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे मुलाकातों में बदल गई। वे एक-दूसरे के जीवन में फिर से करीब आने लगे और यह रिश्ता प्यार में बदल गया।
ये भी पढ़ें- पुलकित केजरीवाल का JEE एडवांस्ड रैंक, IIT दिल्ली के किस ब्रांच से पढ़े
अपने रिश्ते को नाम देने के लिए दोनों ने 19 नवंबर 2017 को दिल्ली में शादी कर ली। यह एक सादगी भरा समारोह था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं।
ये भी पढ़ें- IAS टॉपर्स को एक-दूसरे से हुआ प्यार, लेकिन इस वजह से अधूरी रह गई कहानी