IBPS Clerk की इन-हैंड सैलरी कितनी होती है, 10 साल बाद कितनी पहुंच जाती है?

Published : Nov 26, 2025, 06:47 PM IST
IBPS Clerk In Hand Salary 2025

सार

IBPS Clerk Salary 2025 में शुरुआती बेसिक पे, इन-हैंड सैलरी, अलाउंस, ग्रॉस सैलरी और सालदर-साल मिलने वाले इंक्रीमेंट की पूरी डिटेल यहां पढ़ें। जानें IBPS Clerk की सैलरी जॉइनिंग से लेकर 10 साल बाद तक कितनी होती है।

IBPS Clerk Salary After 10 Years: अगर आप आईबीपीएस क्लर्क मेंस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो IBPS Clerk का वेतन जानना आपके लिए बड़ा मोटिवेशन बन सकता है। भारत में बैंकिंग सेक्टर की सबसे पॉपुलर सरकारी जॉब्स में से एक क्लर्क की पोस्ट है। 2025 में IBPS Clerk परीक्षा के जरिए कुल 13,533 पदों पर बहाली की जाएगी, जिनमें से पहले 10,277 और बाद में 2,837 नई वैकेंसीज जोड़ दी गई हैं। बता दें कि IBPS Clerk Prelims क्वालिफाई कैंडिडेट्स के लिए IBPS Clerk Mains Exam एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। योग्य कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। IBPS Clerk Mains Exam 2025, 29 नवंबर और 2 दिसंबर को होगा। इस बीच जानिए आईबीपीएस एग्जाम के जरिए क्लर्क बनने पर सैलरी कितनी मिलती है और इंक्रीमेंट किस तरह से होते हैं, 10 साल के बाद उनकी सैलरी कितनी बढ़ जाती है।

IBPS Clerk की शुरुआती सैलरी

IBPS Clerk की बेसिक सैलरी 24,050 रुपए से शुरू होती है। इसके अलावा उन्हें कई अलाउंस मिलते हैं। जिसमें महंगाई भत्ता (DA)4,769 रुपए, विशेष भत्ता (SA) 7,083 रुपए, मकान किराया भत्ता (HRA) 2,739 रुपए और यातायात भत्ता (TA) 850 रुपए शामिल हैं। इन सबको जोड़ने के बाद ग्रॉस सैलरी लगभग 40,720 होती है। NPS और यूनियन फीस के कटौती के बाद, क्लर्क की इन हैंड सैलरी लगभग 37,734 रुपए तक पहुंचती है।

ये भी पढ़ें- बिहार कांस्टेबल फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट 2025 कब से शुरू है? यहां देखें एडमिट कार्ड लिंक 

इंक्रीमेंट के बाद कितनी होती है आईबीपीएस क्लर्क की सैलरी

IBPS Clerk की सैलरी धीरे-धीरे बढ़ती है। पहले तीन साल में हर साल 1340 रुपए का इन्क्रीमेंट होता है। उसके बाद अगले चार साल तक 2000 रुपए प्रति साल बढ़ोतरी होती है। धीरे-धीरे बेसिक सैलरी 64,480 रुपए तक पहुंच जाती है। बढ़ोतरी के बाद सैलरी कुछ इस प्रकार होती है-

सालबेसिक + इन्क्रीमेंटग्रॉस सैलरीइन-हैंड सैलरी (Estimated)
1   24,05040,00037,000 - 39,000
30,07045,00041,000 - 43,000
10   41,09057,00051,000 - 52,000
15  55,19074,00064,000 - 66,000

नोट: यह अनुमानित सैलरी है। प्रॉमोशन और शहर के अनुसार मंथली इन हैंड सैलरी में थोड़ा अंतर हो सकता है।

ये भी पढ़ें- IBPS क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2025 जारी: जानिए कितने सवाल आएंगे, नेगेटिव मार्किंग है या नहीं? 

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?