IBPS Clerk Prelims 2025 एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड, जानें 10270 वैकेंसी के लिए कब है एग्जाम?

Published : Sep 25, 2025, 11:50 AM IST
IBPS Clerk Prelims Admit Card 2025

सार

IBPS Clerk Prelims Admit Card 2025 जारी हो गया है। उम्मीदवार अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा के जरिए 10,270 कस्टमर सर्विस एसोसिएट पदों पर योग्य व फाइनल रूप से चयनित उम्मीदवारों की बहाली की जाएगी। जानिए डिटेल

IBPS Clerk Prelims Admit Card 2025 Out: आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने वाले हजारों उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने IBPS Clerk Prelims Admit Card 2025 जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत कस्टमर सर्विस एसोसिएट के लिए 10,270 पद भरे जाएंगे। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठने वाले हैं, वे अब अपना हॉल टिकट ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं। IBPS के अनुसार, इस साल कस्टमर सर्विस एसोसिएट प्रीलिम्स एग्जाम अक्टूबर 2025 के तीन दिन 4, 5 और 11 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। हॉल टिकट डाउनलोड करना बेहद आसान है और उम्मीदवारों को इसे समय पर डाउनलोड करके सुरक्षित रखना चाहिए, क्योंकि बिना हॉल टिकट परीक्षा में प्रवेश संभव नहीं है।

IBPS Clerk  प्रारंभिक परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो कर अपना आईबीपीएस क्लर्क एग्जाम एडमिट कार्ड सकते हैं-

  • सबसे पहले IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध IBPS Clerk Prelims Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालने होंगे।
  • डिटेल भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपका हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • हॉल टिकट को ध्यान से चेक करें और डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट अपने पास रख लें।

IBPS Clerk Prelims Admit Card 2025 Direct link 

ये भी पढ़ें- SBI PO मेन्स रिजल्ट 2025 कब जारी होगा, कैसे चेक करें? जानें नियुक्ति और बॉन्ड रूल

आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2025 पैटर्न और सब्जेक्ट्स

आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में कुल 100 मार्क्स की ऑब्जेक्टिव टेस्ट होगी। परीक्षा की अवधि एक घंटे की है और इसमें तीन मुख्य सेक्शन होंगे-

  • अंग्रेजी भाषा (English Language )
  • सांख्यिकीय क्षमता (Numerical Ability)
  • तार्किक क्षमता (Reasoning Ability)

हर सेक्शन के सवालों का उद्देश्य उम्मीदवार की बुनियादी बैंकिंग और लॉजिकल स्किल्स को परखना है। तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रैक्टिस सेट और पिछले साल के प्रश्न पत्र जरूर हल करें। बता दें कि इस IBPS भर्ती के तहत 10,270 कस्टमर सर्विस एसोसिएट पद भरे जाएंगे, जो देश भर के विभिन्न बैंकिंग ब्रांच में नियुक्त होंगे। अधिक जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवार IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- RRB NTPC Vacancy 2025: रेलवे में 8875 पदों पर नौकरी का मौका, देखें पोस्ट वाइज वैकेंसी और सैलरी

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?
Ceasefire से Mayday तक...गूगल पर 2025 में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 शब्द-जानें इनका मतलब