IBPS RRB Recruitment 2025: 13,302 वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी, यहां से करें अप्लाई

Published : Sep 22, 2025, 11:56 AM IST
IBPS RRB Recruitment 2025

सार

IBPS RRB Last Date Extended: आईबीपीएस ने आरआरबी रिक्रूटमेंट 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाकर 28 सितंबर 2025 कर दी है। इसके जरिए कुल 13,302 पद भरे जाएंगे। उम्मीदवार  ibps.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जानें डिटेल।

IBPS RRB Bharti 2025: बैंक में करियर बनाने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) ने RRB भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 28 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती ड्राइव रीजनल रूरल बैंकों (RRBs) में ऑफिसर्स (स्केल-1, 2, 3) और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) के लिए आयोजित की जा रही है।

IBPS RRB Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप IBPS RRB 2025 में अप्लाई करना चाहते हैं तो ये आसान स्टेप्स फॉलो करें –

  • सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिख रहे IBPS RRB Recruitment 2025 Registration लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरनी होंगी।
  • लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म पूरी तरह भरें।
  • एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
  • फीस भरने के बाद सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
  • भविष्य में जरूरत के लिए हार्ड कॉपी संभालकर रखें।

IBPS RRB Recruitment 2025 Official Notice Here

IBPS RRB Recruitment 2025 Direct link to apply for Officer Scale

IBPS RRB Recruitment 2025 Direct link to apply for Office Assistant

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2025: अब कुल कितनी वैकेंसी हैं?

IBPS ने इस भर्ती में कुल पदों की संख्या बढ़ाकर 13,302 कर दी है, जबकि पहले यह 13,217 थी। इनमें आफिसर्स और ऑफिस असिस्टेंट के अलग-अलग पद शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar STET 2025: 19 सितंबर से शुरू हुए आवेदन, 27 सितंबर तक भरें फॉर्म, जानें फीस और एग्जाम पैटर्न

IBPS RRB एप्लीकेशन फीस कितनी है?

आवेदन करने की फीस इस प्रकार है- SC, ST और PwBD उम्मीदवारों को 175 रुपए GST सहित देना होगा, जबकि बाकी सभी उम्मीदवारों के लिए फीस 850 रुपए GST सहित देना होगा है। ध्यान रहे कि उम्मीदवार Office Assistant (Multipurpose) और Officer Cadre दोनों के लिए अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन Officer Cadre में केवल एक ही पद (स्केल-1, स्केल-2 या स्केल-3) के लिए आवेदन करना जरूरी है।

ये भी पढ़ें- RPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025: 574 पदों पर वैकेंसी, 39,100 रु तक सैलरी, ऐसे करें अप्लाई

उम्मीदवारों को क्या करना चाहिए?

जो लोग अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे जल्द से जल्द IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करें। समय पर आवेदन न करने पर उम्मीदवार इस मौके से चूक सकते हैं।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?