
IBPS RRB Bharti 2025: बैंक में करियर बनाने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) ने RRB भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 28 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती ड्राइव रीजनल रूरल बैंकों (RRBs) में ऑफिसर्स (स्केल-1, 2, 3) और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) के लिए आयोजित की जा रही है।
अगर आप IBPS RRB 2025 में अप्लाई करना चाहते हैं तो ये आसान स्टेप्स फॉलो करें –
IBPS RRB Recruitment 2025 Official Notice Here
IBPS RRB Recruitment 2025 Direct link to apply for Officer Scale
IBPS RRB Recruitment 2025 Direct link to apply for Office Assistant
IBPS ने इस भर्ती में कुल पदों की संख्या बढ़ाकर 13,302 कर दी है, जबकि पहले यह 13,217 थी। इनमें आफिसर्स और ऑफिस असिस्टेंट के अलग-अलग पद शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- Bihar STET 2025: 19 सितंबर से शुरू हुए आवेदन, 27 सितंबर तक भरें फॉर्म, जानें फीस और एग्जाम पैटर्न
आवेदन करने की फीस इस प्रकार है- SC, ST और PwBD उम्मीदवारों को 175 रुपए GST सहित देना होगा, जबकि बाकी सभी उम्मीदवारों के लिए फीस 850 रुपए GST सहित देना होगा है। ध्यान रहे कि उम्मीदवार Office Assistant (Multipurpose) और Officer Cadre दोनों के लिए अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन Officer Cadre में केवल एक ही पद (स्केल-1, स्केल-2 या स्केल-3) के लिए आवेदन करना जरूरी है।
ये भी पढ़ें- RPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025: 574 पदों पर वैकेंसी, 39,100 रु तक सैलरी, ऐसे करें अप्लाई
जो लोग अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे जल्द से जल्द IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करें। समय पर आवेदन न करने पर उम्मीदवार इस मौके से चूक सकते हैं।