CA Result 2024 declared: आईसीएआई सीए फाइनल, इंटर रिजल्ट icai.nic.in पर जारी, शिवम मिश्रा CA टॉपर

CA Result 2024 declared: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से आज 11 जुलाई, 2024 को आईसीएआई सीए फाइनल, इंटर रिजल्ट 2024 जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा नीचे दिये गये लिंक माध्यम से चेक कर सकते हैं।

CA Result 2024 declared: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आज, 11 जुलाई, 2024 को आईसीएआई सीए फाइनल, इंटर मई रिजल्ट 2024 की घोषणा कर दी है। वैसे उम्मीदवार जो ICAI CA फाइनल, इंटर परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in या icai.org पर चेक कर सकते हैं। सीए रिजल्ट रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एग्जाम रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी।

Direct link to check ICAI CA Final results

Latest Videos

Direct link to check ICAI CA Inter results

ICAI CA Final merit list

ICAI CA Inter merit list

सीए टॉपर मई 2024 लिस्ट

सीए फाइनल रिजल्ट जारी होने के साथ ही सीए टॉपर मई 2024 लिस्ट भरी जारी कर दी गई है। शिवम मिश्रा सीए टॉपर बने हैं। टॉप 3 टॉपर लिस्ट

रैंक 1: शिवम मिश्रा - 83.33%

रैंक 2: वर्षा अरोड़ा- 80%

रैंक 3: किरण राजेंद्र सिंह मनराल और घिलमन सालिम अंसारी- 79.50%

ICAI CA इटंर टॉपर्स लिस्ट

रैंक 1: कुशाग्र रॉय ने 89.67% स्कोर किया

रैंक 2: युग सचिन करिया और यज्ञ ललित चांडक ने 87.67% स्कोर किया

रैंक 3: मनित सिंह भाटिया और हिरेश काशीरामका ने 86.50% स्कोर किया

ICAI CA सीए फाइनल, इंटर रिजल्ट कैसे चेक करें?

CA Result 2024: पासिंग मार्क्स, मेरिट लिस्ट

आईसीएआई सीए फाइनल और इंटर कोर्स परीक्षा में उत्तीर्ण मानदंड में प्रत्येक व्यक्तिगत पेपर में न्यूनतम 40% और प्रत्येक ग्रुप में कुल मिलाकर न्यूनतम 50% स्कोर शामिल हैं। इंटर और फाइनल कोर्स के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और सिक्योरिटी पिन की जरूरत पड़ेगी।

ICAI CA फाइनल पास प्रतिशत

ग्रुप 1: 27.35%

ग्रुप 2: 36.35%

दोनों ग्रुप: 19.88%

ICAI CA इंटर पास प्रतिशत

ग्रुप 1 पास प्रतिशत: 27.15%

ग्रुप 2 पास प्रतिशत: 18.28%

दोनों ग्रुप का उत्तीर्ण प्रतिशत: 18.42%।

कब हुई थी आईसीएआई सीए फाइनल, इंटर परीक्षा

आईसीएआई सीए फाइनल ग्रुप 1 एग्जाम 2, 4 और 8 मई को आयोजित की गई थी। सीए फाइनल ग्रुप 2 की एग्जाम 10, 14 और 16 मई, 2024 को आयोजित की गई थी। इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट एग्जाम 14 और 16 मई, 2024 को आयोजित की गई थी। ग्रुप 1 के लिए आईसीएआई सीए इंटर एग्जाम 3, 5 और 9 मई, 2024 को आयोजित की गई थी और ग्रुप 2 एग्जाम 11, 15 और 17 मई, 2024 को आयोजित की गई थी।

ये भी पढ़ें

NEET क्वेश्चन पेपर से छेड़छाड़ का वीडियो फर्जी, NTA ने SC को दिये सबूत

NEET UG कैंसिल होगी या नहीं, SC में फैसला आज, ये हैं टॉप पैरामीटर

Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय