ICSE Board 10th 12th Result 2023 : आज जारी होंगे 10वीं और 12वीं के परिणाम, स्टूडेंट्स यहां करें चेक

आईसीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम आज दोपहर तीन बजे जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स अपने परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट results.cisce.org पर देख सकते हैं।

 

Yatish Srivastava | Published : May 14, 2023 7:42 AM IST / Updated: May 14 2023, 02:40 PM IST

एजुकेशन डेस्क. इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन (ICSE) या कक्षा 10 और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) या कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम आज दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे। सीआईएससीई बोर्ड (CISCE) ने दोनों परीक्षाएं आयोजित कराई थीं।

वेबसाइट पर जारी होगा परिणाम
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org पर ICSE और ISC 2023 के परिणाम आज जारी कर देगा। छात्र आईसीएसई और आईएससी परीक्षा 2023 के परिणाम एसएमएस के जरिए भी एक्सेस कर सकेंगे। स्कूल प्रिंसिपल के लॉगिन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर परिषद के करियर पोर्टल पर लॉग इन करके परिणाम देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें. CBSE 1Oth Class Result 2023: सीबीएसई हाईस्कूल का परिणाम जारी, 93.12 प्रतिशत पास...स्टूडेंटस् यहां चेक करें अपना परिणाम

आईसीएसई 10वीं परिणाम 2023 और आईएससी 12वीं परिणाम 2023 देखने के लिए स्टूडेंट्स को छात्र का नाम, स्कूल का नाम, माता-पिता का नाम, विषयवार अंक, ग्रेड और परिणाम दर्ज करने होंगे. इसके बाद वेबसाइट पर रिजल्ट आ जाएगा।

ये भी पढ़ें. CBSE Board Class 10th 12th Result 2023: सीबीएसई ने नहीं जारी की टॉपर्स लिस्ट, जानें क्या है कारण

स्टूडेंट्स ऐसे चेक करें रिजल्ट 
सबसे पहले स्टूडेंट्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org पर जाएं। इसके बाद रिजल्ट पर जाकर यूआईडी और इंडेक्स नंबर दर्ज करें. 'परिणाम दिखाएं बटन पर क्लिक करें और ICSE परिणाम 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसका प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें। कोई भी डाउट होने पर स्टूडेंट्स स्कूल CISCE हेल्पडेस्क ciscehelpdesk@orioninc.com पर संपर्क कर सकते हैं या 1800-267-1760 पर कॉल भी कर सकते हैं।

Share this article
click me!