सार

सीबीएसई की ओर से 10वीं औऱ 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। इस बार टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की है। सीबीएसई ने ये निर्णय  क्यों लिया है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

एजुकेशन डेस्क। सीबीएसई 2023 का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस बार दसवीं कक्षा में कुल 93.12 प्रतिशत स्टूडेंट्स को सफलता मिली है। वहीं 12वीं कक्षा में 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। सीबीएसई ने इस बार 10वीं और 12वीं में टॉपर्स लिस्ट नहीं जारी की है। 

सीबीएसई ने इसलिए नहीं जारी की टॉपर्स लिस्ट
सीबीएसई का रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद सभी स्टूडेंट्स में रिजल्ट देखने को लेकर काफी उत्साह नजर आया। स्टूडेंट्स में मार्क्स देखने के साथ यह भी जानने की उत्सुकता रही कि इस किसने टॉप किया, लेकिन टॉपर्स के बारे में अलग से कहीं कोई जानकारी नहीं थी। वजह ये  है की सीबीएसई ने टॉपर्स लिस्ट ही इस बार जारी नहीं की है। सीबीएसई बोर्ड की अधिकारियोें की माने तो स्टूडेंट्स को अनहेल्दी कॉम्पटीशन से बचाने के लिए ऐसा निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़ें. CBSE Board Class 10th Result 2023: हाईस्कूल में बेटियों ने मारी बाजी, पास प्रतिशत में लड़कों को पछाड़ा

रिजल्ट में नहीं लिखी होगी डिवीजन
सीबीएसई की ओर से टॉपर्स की लिस्ट नहीं जारी करने के कारण के साथ ही इसाबर स्टूडेंट्स की मार्कशीट में भी फर्स्ट, सेकेंड या थर्ड डिवीजन नहीं लिखा होगा. मार्कशीट पर केवल सब्जेक्ट्स के मार्क्स ही अंकित रहेंगे। स्टूडेंट्स को बेवजके कॉम्पटीशन और तनाव से बचाने के लिए सीबीएसई की ओर से यह सकाारात्मक कदम उठाया गया है। बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि इससे स्टूडेंट्स की भावनाएं आहत नहीं होंगी. 

ये भी पढ़ें. CBSE 1Oth Class Result 2023: सीबीएसई हाईस्कूल का परिणाम जारी, 93.12 प्रतिशत पास...स्टूडेंटस् यहां चेक करें अपना परिणाम

दो बार से नहीं जारी हो रही टॉपर्स लिस्ट
सीबीएसई बोर्ड के अधिकारियों की माने तो दो बार से टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की जा रही है। हालांकि कोरोना काल की बात छोड़ भी दें तो भी टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं की गई है। बोर्ड के अफसरों की माने तो शायद आगे चलकर ये गाइडलाइन में ही शामिल कर लिया जाए। सीबीएसई परिणाम को लेकर काफी दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं।