सार

सीबीएसई 10वीं कक्षा का परिणाम जारी हो चुका है. 12वीं कक्षा के साथ 10वीं में भी पास प्रतिशत के मामले में लड़कियां लड़कों से आगे निकल गईं हैं। दसवीं में कुल 94.05 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं।

एजुकेशन डेस्क। सीबीएसई  बोर्ड की ओर से 10वीं क्लास का परीक्षा परिणाम जारी किया जा चुका है और पिछली बार की तरह इस बार भी बेटियों न ही बाजी मार ली है। इस वर्ष कुल 93.12 फीसदी स्टूडेंट्स ने दसवीं का एग्जाम पास किया है। एग्जाम में 94.25 फीसदी लड़कियां को सफलता मिली है जबकि 92.27 प्रतिशत लड़के परीक्षा में पास हुए हैं। 

पिछले साल हाईस्कूल में ओवरऑल 88.18 फीसदी स्टूडेंट् पास हुए थे। लड़कियों ने पिछले साल भी लड़कों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया था। 2022 में लड़कियों का पास प्रतिशत 91.69 रहा था जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.25% था। इस साल लड़कियों ने लड़कों को 1.98 फीसदी से पीछे छोड़ दिया है। स्टूडेंटस परीक्षा परिणाम को लेकर काफी उत्साहित हैं। 

ये भी पढ़ें. CBSE 1Oth Class Result 2023 Live: सीबीएसई हाईस्कूल का परिणाम जारी, 93.12 प्रतिशत पास...स्टूडेंटस् यहां चेक करें अपना परिणाम

इस साल भारत और 26 देशों में कुल 28471 स्कूलों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में भाग लिया, जबकि सीबीएसई 10वीं परीक्षा 2023 के लिए पंजीकृत छात्रों की कुल संख्या 21,86,485 थी. पास प्रतिशत के मामले में तिरुवनंतपुरम 99.91% के साथ शीर्ष पर रहा। इसके बाद बेंगलुरु 99.18% और चेन्नई 99.14% के साथ तीसरे स्थान पर रहा। 88.30% के साथ पूर्वी दिल्ली और 76.90% के साथ गुवाहाटी है।  

ये भी पढ़ें. CBSE ने बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट किए जारी, पिछले साल की तुलना में इस साल कम रहा परिणाम, इस तरह से देखें अपना रिजल्ट

CBSE 10th Result 2023: पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया 16 मई से 
12 वीं कक्षा की तरह, सीबीएसई कक्षा 10 का पुनर्मूल्यांकन, सत्यापन प्रक्रिया 16 मई, 2023 से शुरू होगी। जो छात्र अपने मार्क्स को लेकर असंतुष्ट हैं वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन  कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को हर विषय़ के लिए अलग फीस देनी होगी. कॉपियों के रिवैल्युएशन के लिए आवेदन ऑनलाइन ही लिया जाएगा। 

फेल स्टूडेंट्स करें ये काम: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 में फेल स्टूडेंट्स अपनी कॉपियों की रीचेकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए विंडो 16 मई से ओपेन होगी।