ICSI CS Result: जारी हो गई रिजल्ट की डेट, दूसरे सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख का भी ऐलान

ICSI CS Result 2022: आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल एंड एग्जीक्यूटिव दिसंबर 2022 का रिजल्ट 25 फरवरी को घोषित किया जाएगा। सीएस प्रोफेशनल का रिजल्ट सुबह 11 बजे और एक्जीक्यूटिव का रिजल्ट दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा। 

एजुकेशन डेस्क। ICSI CS Result 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने दिसंबर 2022 सेशन के कंपनी सेक्रेटरी (CS) प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव कोर्स के परिणाम (ICSI Result) को घोषित करने की तारीख और समय का ऐलान कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल एंड एग्जीक्यूटिव दिसंबर 2022 का रिजल्ट 25 फरवरी को घोषित किया जाएगा। सीएस प्रोफेशनल का रिजल्ट सुबह 11 बजे और एक्जीक्यूटिव का रिजल्ट दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए ये नतीजे संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर उपलब्ध होंगे।

एग्जीक्यूटिव कोर्स के रिजल्ट के लिए इसकी घोषणा के बाद ई-रिजल्ट स्कोर कार्ड डिटेल को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इस दस्तावेज की कोई फिजिकल या हार्ड कॉपी रिलीज नहीं की जाएगी। हालांकि, प्रोफेशनल कोर्स के उम्मीदवारों को स्कोर कार्ड की हार्ड कॉपी संस्थान की ओर से दी जाएगी। आईसीएसआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, रिजल्ट घोषित होने के तुरंत बाद प्रोफेशनल प्रोग्राम एग्जाम के लिए रिजल्ट और स्कोर कार्ड डिटेल उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाएगा। 

Latest Videos

26 फरवरी से शुरू होगा दूसरे सेशन का रजिस्ट्रेशन

रिजल्ट की घोषणा होने के 30 दिनों के भीतर किसी भी उम्मीदवार की ओर से रिजल्ट और स्कोर कार्ड डिटेल की हार्ड कॉपी प्राप्त नहीं होने की स्थिति में ऐसे उम्मीदवार संस्थान से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, वे exam@icsi.edu पर अपने डिटेल के साथ अपनी परेशानी लिखकर भेज सकते हैं। आईसीएसआई सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल एग्जाम का अगला सेशन 1 जून 2023 से 10 जून तक आयोजित किया जाएगा। जून सेशन के लिए रजिट्रेशन दिसंबर के रिजल्ट घोषित होने के एक दिन बाद यानी 26 फरवरी से शुरू होगा। 

पंजाब पुलिस ने निकाली कांस्टेबल पदों पर भर्ती 

दूसरी ओर, पंजाब पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2023 के तहत पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन विंडो शुरू कर दी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख और समय 8 मार्च रात 11:55 बजे तक है। पंजाब पुलिस की ओर से यह रिक्रूटमेंट विभाग में खाली पड़े 1746 कांस्टेबल के पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। इन रिक्तियों में से 570 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। वे उम्मीदवार जो 1 जनवरी 2023 तक 18 वर्ष से 28 वर्ष की आयु वर्ग में हैं, इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़