India Post GDS Recruitment 2023: एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 17 फरवरी को खुलेगी और 19 फरवरी 2023 को बंद कर दी जाएगी। यह रिक्रूटमेंट ड्राइव 40 हजार 889 खाली पड़े पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
एजुकेशन डेस्क। India Post GDS Recruitment 2023: इंडिया पोस्ट जीडीएस रिक्रूटमेंट 2023 के तहत इंडिया पोस्ट आज, गुरुवार 16 फरवरी को ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देगा। इस पद के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह रिक्रूटमेंट ड्राइव 40 हजार 889 खाली पड़े पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
हालांकि, इंडिया पोस्ट जीडीएस को इस बारे में कुछ शिकायतें मिली हैं कि अभी ऑफिशियल वेबसाइट नहीं खुल रही है। ऐसे में उम्मीदवारों को कुछ समय के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है और वेबसाइट खुलने के बाद अपने आवेदन जमा करने का प्रयास करें। इसके बाद एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 17 फरवरी को खुलेगी और 19 फरवरी 2023 को बंद कर दी जाएगी।
कौन कर सकता है आवेदन
भारत सरकार / राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से माध्यमिक विद्यालय परीक्षा पास करने वाले और 10वीं कक्षा में गणित और अंग्रेजी विषयों में पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट जीडीएस रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स फॉलो कर एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
इंडिया पोस्ट जीडीएस रिक्रूटमेंट 2023 के लिए आवेदन कैसे करें
परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इंडिया पोस्ट जीडीएस की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in को ओपन करें।
उम्मीदवार वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और अपनी डिटेल भरें।
इसके बाद जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद फाइनल पेज को डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें।
यह भी पढ़ें:
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें