Punjab Police Constable Recruitment 2023: पंजाब पुलिस में निकली कांस्टेबल पद के लिए भर्ती, 16 फरवरी से शुरू हुआ प्रॉसेस

Published : Feb 16, 2023, 12:32 PM IST
Punjab police

सार

पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 5 फीट 7 इंच और महिला उम्मीदवारों के लिए 5 फीट 2 इंच होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। वे उम्मीदवार जो 1 जनवरी 2023 तक 18 वर्ष से 28 वर्ष की आयु वर्ग में हैं, इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क। Punjab Police Constable Recruitment 2023: पंजाब पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2023 के तहत पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन विंडो शुरू कर दी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख और समय 8 मार्च रात 11:55 बजे तक है।

पंजाब पुलिस की ओर से यह रिक्रूटमेंट विभाग में खाली पड़े 1746 कांस्टेबल के पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। इन रिक्तियों में से 570 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। वे उम्मीदवार जो 1 जनवरी 2023 तक 18 वर्ष से 28 वर्ष की आयु वर्ग में हैं, इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

जानिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए

पंजाब पुलिस कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1 जनवरी 2023 को या उससे पहले कम से कम 10+2 या इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता हासिल करना जरूरी है। वहीं, भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिकुलेशन यानी कक्षा 10 पास होना जरूरी है। इसके अलावा, सभी उम्मीदवारों को अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों में से एक के रूप में पंजाबी के साथ मैट्रिक परीक्षा या पंजाब सरकार की ओर से निर्धारित पंजाबी भाषा में कोई अन्य समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना भी जरूरी है।

तीन स्टेज से गुजरना होगा उम्मीदवारों को

पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 5 फीट 7 इंच और महिला उम्मीदवारों के लिए 5 फीट 2 इंच होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले स्टेज में सीबीटी मोड यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र होंगे। दूसरे स्टेज में फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट होगा और तीसरे व अंतिम स्टेज में डॉक्यूमेंट स्क्रूटनी होगी। 

यह भी पढ़ें:

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है