
IDBI JAM Result 2025 Out: अगर आपने IDBI बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर बनने के लिए एग्जाम दिया था, तो अब आपका इंतजार खत्म हो गया है। इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) ने 07 जुलाई 2025 को IDBI JAM 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने 8 जून 2025 को आयोजित हुई ऑनलाइन परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.idbibank.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट अब बिना देर किए इंटरव्यू की तैयारी कर सकते हैं। जानें इंटरव्यू, कट-ऑफ और आगे का प्रोसेस डिटेल में। IDBI JAM Result चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक और रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देखें।
रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
IDBI JAM 2025 Result Direct Link
इस भर्ती अभियान के तहत जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (Grade 'O') के कुल 650 पद भरे जाएंगे। सिलेक्शन प्रोसेस में ऑनलाइन टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, पर्सनल इंटरव्यू और प्री-रिक्वायरमेंट मेडिकल टेस्ट शामिल हैं। फिलहाल, ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है और जो उम्मीदवार इसमें पास हुए हैं, उन्हें अब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
IDBI JAM 2025 रिजल्ट में उम्मीदवार से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिलेंगी। जिसमें-
अगर आपने ऑनलाइन एग्जाम पास कर लिया है, तो अगला स्टेज पर्सनल इंटरव्यू का है, जो कि 100 अंकों का होगा। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंक लाने होंगे। SC/ST/OBC/PWD उम्मीदवारों को 45% की आवश्यकता होगी। इंटरव्यू के दौरान सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स साथ लेकर जाना जरूरी होगा। इंटरव्यू की डेट और वेन्यू की जानकारी ईमेल, SMS और वेबसाइट www.idbibank.in के जरिए दी जाएगी।