आप जानते हैं "काले कबूतर उड़ाना" का मतलब? इन 7 मुहावरों के मीनिंग हैं जबरदस्त

Published : Oct 24, 2024, 10:06 AM ISTUpdated : Oct 24, 2024, 05:04 PM IST
Interesting muhavare

सार

Idioms and Meanings: प्रतियोगिता परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाने वाले मुहावरों और उनके अर्थ जानें। ये मुहावरे न केवल आपकी भाषा को समृद्ध करेंगे, बल्कि परीक्षा में भी मददगार साबित होंगे।

Idioms and Meanings: मुहावरे हमारे भाषा और संवाद का एक अनिवार्य हिस्सा हैं। ये न केवल हमारी बातचीत को रंगीन और रोचक बनाते हैं, बल्कि इनमें गहरे अर्थ भी छिपे होते हैं। प्रतियोगिता परीक्षाओं में अक्सर मुहावरों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, क्योंकि ये बताते हैं कि उम्मीदवार को भाषा की समझ और अभिव्यक्ति में कितनी दक्षता है। जानिए ऐसे ही मुहावरों और उनके अर्थ को जो अक्सर प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। ये मुहावरे सुनने में भी बहुत मजेदार हैं।

मुहावरा- "काले कबूतर उड़ाना"

मुहावरे का अर्थ: असत्य या भ्रम फैलाना। यह मुहावरा उन स्थितियों के लिए प्रयोग किया जाता है जब कोई व्यक्ति झूठी बातें फैलाता है या भ्रम उत्पन्न करने की कोशिश करता है। जैसे, कोई झूठी अफवाहें फैला कर लोगों को गुमराह कर रहा हो, तो इस मुहावरे से उसकी स्थिति को समझा जा सकता है।

मुहावरा- "ना नौ मन तेल होगा, ना राधा नाचेगी"

मुहावरे का अर्थ: जब स्थिति असंभव हो, तो उसके परिणाम की बात करना बेकार है। यह मुहावरा तब प्रयोग होता है जब कोई स्थिति इतनी असंभव हो कि उसके परिणाम के बारे में सोचना व्यर्थ हो। जैसे, अगर किसी योजना के लिए जरूरी साधन उपलब्ध न हों, तो उस योजना की सफलता की चर्चा बेकार है।

मुहावरा- "अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत"

मुहावरे का अर्थ: समय निकल जाने के बाद पछताना बेकार है। यह मुहावरा तब प्रयोग होता है जब किसी ने सही समय पर कोई कार्य न किया हो और अब उसकी गलती के लिए पछतावा करना व्यर्थ हो। जैसे, अगर कोई व्यक्ति परीक्षा के लिए ठीक से तैयारी न करे और फेल हो जाए, तो यह मुहावरा लागू होता है।

मुहावरा- "नानी याद आना"

मुहावरे का अर्थ: अत्यधिक परेशानी में पड़ना। जब किसी व्यक्ति को इतनी ज्यादा कठिनाई या तकलीफ हो कि उसे पुरानी यादें और अनुभव भी याद आने लगे, तब इस मुहावरे का प्रयोग होता है। जैसे, कोई परीक्षा इतनी कठिन हो कि छात्रों को नानी याद आ जाए।

मुहावरा- "खोदा पहाड़ निकली चुहिया"

मुहावरे का अर्थ: बहुत बड़े प्रयास के बाद मामूली परिणाम मिलना। जब किसी बड़े काम के लिए बहुत मेहनत की जाए, लेकिन उसका परिणाम बहुत छोटा या तुच्छ निकले, तो यह मुहावरा प्रयोग किया जाता है। जैसे, किसी बड़ी परियोजना से बड़ी सफलता की उम्मीद थी, लेकिन अंत में कुछ खास हासिल नहीं हुआ।

मुहावरा- "अंधेर नगरी चौपट राजा"

मुहावरे का अर्थ: जहां कानून और व्यवस्था का कोई मोल नहीं है। जब किसी स्थान पर अत्यधिक अराजकता या अव्यवस्था हो और वहां के शासक या नेता अपने कर्तव्यों में असफल हों, तब इस मुहावरे का उपयोग होता है। जैसे, जब सरकार का नियंत्रण कमजोर होता है और लोग बेखौफ होकर गलत काम करते हैं, तो यह मुहावरा सुनने को मिलता है।

मुहावरा- "जगह की तंगाई"

मुहावरे का अर्थ: आवश्यक स्थान या संसाधनों की कमी होना। जब किसी काम या कार्य के लिए आवश्यक जगह या संसाधनों की कमी महसूस होती है, तब इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। जैसे, किसी परियोजना के लिए आवश्यक संसाधनों की कमी होने पर कहा जा सकता है कि “हमें जगह की तंगाई का सामना करना पड़ रहा है।”

ये भी पढ़ें

क्या आप जानते हैं "जस की तस धर दीनी चदरिया" का मतलब? 7 मुहावरों के मजेदार मायने

करोड़ों की जॉब छोड़ की UPSC की तैयारी! बने टॉपर, कनिष्क कटारिया की प्रेरक कहानी

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

अमेरिका में 10000 डॉलर मंथली सैलरी वाले कितना बचा पाते हैं?
अमेरिका में खटिया कितने की मिलती है? जानकर दंग रह जाएंगे