इग्नू का 37वां दीक्षांत समारोह 2024 यहां देखें LIVE, डिजिलॉकर से ऐसे डाउनलोड करें अपना सर्टिफिकेट

Published : Feb 20, 2024, 11:31 AM ISTUpdated : Feb 20, 2024, 11:36 AM IST
IGNOU Convocation 2024

सार

इग्नू अपना 37वां दीक्षांत समारोह आज 20 फरवरी, 2024 को बाबा साहेब अंबेडकर कन्वेंशन सेंटर, इग्नू कैंपस, नई दिल्ली में आयोजित कर रहा। जानिए इग्नू दीक्षांत समारोह ऑनलाइन कैसे देखें और डिजिलॉकर से अपना सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें।

IGNOU Convocation 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) 20 फरवरी, 2024 को अपना 37वां दीक्षांत समारोह आयोजित कर है। कार्यक्रम बाबा साहेब अम्बेडकर कन्वेंशन सेंटर, इग्नू कैंपस, नई दिल्ली में हो रहा है। इस महत्वपूर्ण अवसर के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि आप वर्तमान के भारत हैं और आप भारत को वही शेयर करेंगे जो 2047 में होगा। आप सबसे महत्वपूर्ण हैं। भारत आपके योगदान, आपके दृष्टिकोण और आपके नये विचारों का उत्सुकता से इंतजार कर रहा है। खुद पर विश्वास रखें।

इग्नू का 37वां दीक्षांत समारोह यहां देखें ऑनलाइन

इग्नू द्वारा छात्रों को एकेडमिक सर्टिफिकेट डिजिलॉकर एप्लीकेशन के माध्यम से दिए जाएंगे। विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम में रजिस्टर्ड छात्र इग्नू का 37वां दीक्षांत समारोह इग्नू के सोशल मीडिया हैंडल पर ऑनलाइन देख सकते हैं। साथ ही ऑफिशियल ऐप digilocker.gov.in/installapp के माध्यम से अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

Watch IGNOU 2024 convocation live here

डिजीलॉकर ऐप से डाउनलोड करें अपना सर्टिफिकेट

इग्नू ने ट्विटर के माध्यम से डिजीलॉकर ऐप से छात्रों को अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए कहा। ट्वीट में कहा गया, “एक सुव्यवस्थित प्रक्रिया के लिए अभी साइन अप करें, जिससे आपकी शैक्षणिक उपलब्धियां आसानी से आप तक उपलब्ध हो सकें।"

डिजिलॉकर के माध्यम से इग्नू एकेडमिक सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के कोर्सेज में नामांकित छात्र अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र डिजिलॉकर एप्लिकेशन के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • अपने फोन पर डिजी लॉकर एप्लिकेशन डाउनलोड करें।
  • ओपन करें और लॉगिन करें।
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) खोजें।
  • सर्टिफिकेट टैब सेलेक्ट करें और डानलोड करें।

सोशल मीडिया हैंडल, इग्नू के ज्ञान दर्शन चैनल, स्वयं प्रभा चैनल पर लाइव प्रसारण

समारोह का सीधा प्रसारण इग्नू के सोशल मीडिया हैंडल, इग्नू के ज्ञान दर्शन चैनल, स्वयं प्रभा चैनल पर किया जा रहा है। कोई भी यहां से कार्यक्रम का आयोजन लाइव देख सकता है। इग्नू 37वें दीक्षांत समारोह 2024 के बारे में अधिक जानकारी के लिए ignou.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

अब साल में दो बार बोर्ड एग्जाम, 10th, 12th छात्रों को क्या होगा फायदा?

आचार्य प्रमोद कृष्णम कौन हैं? कल्कि धाम में पीएम मोदी ने की तारीफ

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

प्रोफेशनल्स व टीचर्स अब आसानी से सीख पाएंगे AI, OpenAI ने लॉन्च किया सर्टिफिकेशन कोर्स
कितनी है धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फीस, जानिए किस बोर्ड के तहत होती है पढ़ाई?