IIMC में असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती, 6 जून तक आवेदन का मौका, कैसे, कहां करें अप्लाई, जानें योग्यता, उम्र सीमा

Published : May 16, 2024, 11:47 AM ISTUpdated : May 16, 2024, 11:49 AM IST
IIMC Assistant Professors Recruitment 2024

सार

IIMC Assistant Professor Recruitment 2024: IIMC में असिस्टेंट प्रोफेसर्स बनने का मौका है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, अप्लाई करने की लास्ट डेट 6 जून है। जानिए कैसे, कहां करें अप्लाई, योग्यता, उम्र सीमा समेत वैकेंसी की पूरी डिटेल।

IIMC Assistant Professor Recruitment 2024: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC), नई दिल्ली की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट iimcrecreuitmentcell@gmail.com (ईमेल) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 6 जून है। आगे पढ़ें IIMC असिस्टेंट प्रोफेसर पोस्ट के लिए जरूरी योग्यता, उम्र सीमा और वैकेंसी डिटेल।

IIMC Assistant Professor Recruitment 2024: योग्यता

IIMC असिस्टेंट प्रोफेसर पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ जर्नलिज्म/मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उन्हें राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) अथवा इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। और कम से कम तीन साल का अनुभव हो।

IIMC Assistant Professor Recruitment 2024: उम्र सीमा

आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि तक 55 साल से कम होनी चाहिए।

IIMC के इन ब्रांचों में होगी भर्ती, वैकेंसी डिटेल्स

अंतिम रूप से चयनित कैंडिडेट की बहाली असिसस्टेंट प्रोफेसर के रूप में IIMC जम्मू (जम्मू और कश्मीर), अमरावती (महाराष्ट्र), आइजोल (मिजोरम), कोट्टायम (केरल) और ढेंकनाल (ओडिशा) स्थित कैंपस में होगी। रिक्तयों की कुल संख्या 17 है।

IIMC Assistant Professor Recruitment 2024: कॉन्ट्रैक्ट पर होगी बहाली

बता दें कि IIMC असिस्टेंट प्रोफेसर पोस्ट पर बहाली अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) के आधार पर होगी। शुरुआत में दो सेमेस्टर के लिए पद भरे जाने हैं। चुने गए आवेदकों के प्रदर्शन के आधार पर और आईआईएमसी के प्राधिकारियों व विद्यार्थियों के फीडबैक के आधार पर इस कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाया जा सकता है।

IIMC Assistant Professor Recruitment 2024: कहां, कैसे करें आवेदन

इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे और विधिवत रूप से भरा हुआ आवेदन iimcrecreuitmentcell@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। वह जिस कैंपस के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसका उल्लेख अवश्य करें। यदि वह एक से अधिक कैंपस के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो उन कैंपस के नामों का भी उल्लेख करें। यदि वह एक से अधिक पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो एप्लीकेशन फॉर्म में उसका भी उल्लेख करें। इन पदों के लिए इंटरव्यू ऑनलाइन होंगे, जिसकी जानकारी उचित समय पर आवेदकों के साथ शेयर की जाएगी।

IIMC Assistant Professor Recruitment 2024: आवेदन करने की लास्ट डेट

आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 जून, 2024 की शाम पांच बजे तक है। आईआईएमसी के विभिन्न परिसरों में असिस्टेंट प्रोफेसर्स के पदों की संख्या, एप्लीकेशन फॉर्म व अन्य डिटेल के लिए आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। 

IIMC Assistant Professor Recruitment 2024

ये भी पढ़ें

मांग कर भरा पेट, नौकर बने, रेणुका आराध्या आज 40 Cr की कंपनी के मालिक

ICSI CSEET Result 2024 16 मई को, दोपहर 2 बजे, जानिए कैसे चेक करें

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?