UGC NET June 2024: UGC NET June 2024: आज बंद हो जायेगी यूजीसी नेट जून रजिस्ट्रेशन विंडो, रात 11:59 बजे तक आवेदन का मौका

Published : May 15, 2024, 02:19 PM ISTUpdated : May 15, 2024, 02:21 PM IST
UGC NET June 2024

सार

यूजीसी नेट जून 2024 एक्स्टेंडेड विंडो आज बंद हो जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार अपने ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर रात 11:59 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

UGC NET June 2024: एनटीए की ओर से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट जून 2024) के लिए एक्सटेंडेड रजिस्ट्रेशन विंडो आज, 15 मई को बंद कर दी जायेगी। इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अब तक अपना एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट नहीं किया है आज रात 11:59 बजे तक फॉर्म सबमिट कर दें। ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले UGC NET June 2024 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 10 मई थी लेकिन उम्मीदवारों से प्राप्त आवेदन के बाद एनटीए ने रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ा कर 15 मई कर दी थी।

फीस पेमेंट की लास्ट डेट 17 मई

  • जेनरल कैंडिडेट फीस- 1,150 रुपये
  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर फीस- 325 रुपये

UGC NET June 2024 के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार एग्जाम एप्लीकेशन फीस पेमेंट17 मई (रात 11:59 बजे) तक किया जा सकता है। एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो 18 से 20 मई (रात 11:59 बजे) तक उपलब्ध होगी।

UGC NET June 2024 Notification

UGC NET June 2024 direct link to apply

यूजीसी नेट जून 2024 के लिए आवेदन कैसे करें

  • यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट जून 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करते ही आपको लॉगिन क्रेडेंशियल मिल जायेगा।
  • अब लॉगइन करें और दिये गये फॉर्मेट में एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • फीस का भुगतान करें, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • अब अपना फॉर्म सबमिट करें।
  • कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर सेव कर लें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए एक हार्ड कॉपी निकाल कर सुरक्षित रखें।

एनटीए हेल्प लाइन नंबर

यदि किसी उम्मीदवार को यूजीसी नेट जून 2024 के लिए आवेदन करने में कठिनाई होती है, तो वह एनटीए से 011-40759000/011-69227700 पर संपर्क कर सकता है या ugcnet@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकता है।

83 विषयों के लिए परीक्षा 18 जून को

यूजीसी नेट जून 2024 एंट्रेंस एग्जाम 18 जून को आयोजित की जाएगी। यूजीसी नेट परीक्षा का जून 2024 संस्करण 83 विषयों के लिए ओएमआर या पेन और पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा में दो पेपर होंगे और दोनों में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

नेपाल राजुकमारी थी ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां, माधवी राजे को जानिए

CUET UG 2024 इंपोर्टेंट गाइडलाइन, सेंटर पर क्या ले जाएं क्या नहीं

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?