IIT खड़गपुर: स्टैटिस्टिक्स फॉर AI और डेटा एनालिसिस
इस कोर्स का मकसद AI और डेटा एनालिटिक्स में इस्तेमाल होने वाली स्टैटिस्टिक्स को आसान भाषा में समझाना है। AI में करियर बनाने वाले और डेटा एनालिस्ट बनने के इच्छुक छात्रों के लिए बेस्ट है। मैथ्स, एआई, टेडा साइंस के छात्र अप्लाई कर सकते हं। कोर्स की अवधि 19 जनवरी से 10 अप्रैल तक है। 26 जनवरी तक एनरॉलमेंट और 13 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।