IIT में पढ़ रहा बेटा, पिता चलाता है ऑटो, लेकिन स्टार होटल ने अंदर जाने से रोक! थायरोकेयर फाउंडर का Viral Post

Published : Feb 13, 2025, 03:31 PM ISTUpdated : Feb 13, 2025, 03:32 PM IST
Thyrocare Founder Viral Post

सार

Viral Post: थायरोकेयर फाउंडर डॉ. वेलुमणि ने जब मुंबई में ऑटो रिक्शा की सवारी की, तो उन्हें समाज में अमीर-गरीब के भेदभाव का असली चेहरा नजर आया। उन्होंने बताया कि कैसे एक स्टार होटल ने उनके ऑटो को अंदर जाने से रोक दिया। जानिए

Thyrocare Founder Viral Post: बिलियनेयर और थायरोकेयर के फाउंडर डॉ. अरोकियास्वामी वेलुमणि के लिए मुंबई में ऑटो रिक्शा की सवारी सिर्फ एक मजेदार अनुभव नहीं, बल्कि समाज में मौजूद अमीर-गरीब के भेदभाव की असलियत दिखाने वाला लम्हा बन गया। डॉ. वेलुमणि हाल ही में मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में एक इवेंट के लिए आए थे। आमतौर पर लग्जरी कारों में सफर करने वाले इस बिजनेसमैन ने इस बार मजे के लिए ऑटो रिक्शा लेने का फैसला किया। रास्ते में उन्होंने ऑटो ड्राइवर से बातचीत शुरू की। जैसे-जैसे बातें आगे बढ़ीं, उन्हें एक ऐसी सच्चाई पता चली जिसने उन्हें अंदर तक हिला दिया।

IIT में पढ़ रहा बेटा, फीस भरने के लिए पिता दिन-रात चला रहा ऑटो

ऑटो ड्राइवर ने बताया कि उसका बेटा आईआईटी हैदराबाद में पढ़ रहा है और अभी तीसरे साल का छात्र है। लेकिन उसकी फीस भरने के लिए वह खुद रोज 12-14 घंटे तक ऑटो चलाता है। यह सुनकर डॉ. वेलुमणि को एक तरफ प्रेरणा मिली, तो दूसरी ओर समाज के गरीब वर्ग के संघर्ष का एहसास हुआ। लेकिन असली झटका तो उन्हें तब लगा जब उनका ऑटो होटल के गेट पर पहुंचा।

स्टार होटल ने कह दिया- "ऑटो अंदर नहीं आ सकता!"

जब उनका ऑटो BKC के एक स्टार होटल के गेट पर पहुंचा, तो सिक्योरिटी गार्ड्स ने उसे अंदर जाने से रोक दिया। उन्होंने कहा- "होटल के नियम हैं, ऑटो अंदर नहीं जा सकता!" डॉ. वेलुमणि ने बताया कि गार्ड्स का रवैया बेहद रूखा था और उन्हें ऑटो से उतरकर पैदल अंदर जाना पड़ा।

क्यों होते हैं ऐसे अजीबोगरीब नियम: डॉ. वेलुमणि

इस घटना के बाद डॉ. वेलुमणि ने अपने X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर लिखा- "आखिर क्यों? क्या मेहनत करने वाले इंसान की इज्जत सिर्फ उसके वाहन से तय होती है?" नीचे देखें वायरल पोस्ट।

 

 

गरीब मेहनत करे, लेकिन सम्मान न मिले?

इस पूरी घटना ने समाज की गहरी सच्चाई उजागर कर दी। जहां एक पिता अपने बेटे को आईआईटी तक पढ़ाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है, लेकिन उसी पिता का ऑटो एक होटल के दरवाजे पर रोक दिया जाता है।

ये भी पढ़ें- IAS टॉपर्स को एक-दूसरे से हुआ प्यार, लेकिन इस वजह से अधूरी रह गई कहानी

डॉ. वेलुमणि की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल

डॉ. वेलुमणि की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और हजारों लोगों ने इस मुद्दे पर सवाल उठाए। क्या हमें सिर्फ कपड़ों और गाड़ियों से लोगों की पहचान करनी चाहिए या उनकी संघर्ष और मेहनत को भी सम्मान देना चाहिए?

ये भी पढ़ें- पुलकित केजरीवाल का JEE एडवांस्ड रैंक, IIT दिल्ली के किस ब्रांच से पढ़े

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

NEET PG Counselling 2025: राउंड 2 में 2620 नई सीटें, अब इस रैंक वालों को मिल सकती है टॉप ब्रांच
UPSC Personality Test 2025: क्या होता है ई-समन लेटर, इंटरव्यू में क्यों होता है जरूरी?