सैलरी की बात करें तो भारत में IAS, IPS अधिकारियों की शुरुआती सैलरी लगभग 56,100 रुपए (पे लेवल-10) होती है, जिसमें हाउस रेंट, ट्रेवल, DA जैसे तमाम भत्ते मिलते हैं। पाकिस्तान में PAS, PSP अधिकारियों की शुरुआती सैलरी लगभग PKR 60,000 से 80,000 होती है, जो भारतीय रुपये में करीब 18,000–25,000 रुपए होती है। हालांकि वहां भी सरकार की ओर से आवास, गाड़ी, स्टाफ और सुरक्षा जैसी सुविधाएं दी जाती हैं।