Agniveer Vayu 2025: सिलेक्शन चाहिए तो मेडिकल फिटनेस होनी चाहिए परफेक्ट, लंबाई-वजन से लेकर टैटू तक के नियम

Published : Jun 28, 2025, 03:51 PM ISTUpdated : Jun 28, 2025, 03:54 PM IST
Agniveer Vayu recruitment 2025 Medical Standards

सार

Agniveer Vayu Medical Standards 2025: इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किए जा चुके हैं। जानिए भर्ती में सफलता के लिए मेडिकल फिटनेस के जरूरी मानदंड, लंबाई, वजन, आंखों की रोशनी और टैटू पॉलिसी।

Indian Airforce Agniveer Vayu Recruitment 2025: अगर आपका सपना इंडियन एयरफोर्स की वर्दी पहनना और देश की सेवा करना है, तो आपके लिए शानदार मौका आ चुका है। भारतीय वायुसेना की ओर से अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु भर्ती 02/2026 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 से शुरू होगी। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार agnipathvayu.cdac.in वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अग्निवीर वायु भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट को भर्ती प्रक्रिया में सफल होने के लिए मेंटली टैलेंटेड होने के साथ ही फिजिकली फिट होना भी बेहद जरूरी है। जानिए किस तरह की मेडिकल फिटनेस जरूरी है, जिसके बिना भर्ती में अयोग्य माने जा सकते हैं, क्या है Agniveer medical standards देखें।

Agniveer Vayu 2025: कौन-कौन सी मेडिकल फिटेनस जरूरी

अग्निवीर वायु आवेदन करने से पहले कैंडिडेट ये जान लें कि इस भर्ती में केवल शारीरिक रूप से ही नहीं, बल्कि मेडिकल रूप से भी पूरी तरह फिट होना बेहद जरूरी है। वायुसेना की मेडिकल जांच प्रक्रिया काफी सख्त होती है जिसमें कई मानक तय किए गए हैं। जानिए Agniveer Vayu 2025 भर्ती में सफल होने के लिए कौन-कौन सी मेडिकल योग्यताएं जरूरी हैं।

Indian Airforce Agniveer Height Weight Criteria

अग्निवीर वायु 2025 भर्ती के लिए न्यूनतम लंबाई (Height Criteria) कितनी है?

  • पुरुष और महिला दोनों के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है।
  • उत्तराखंड और नॉर्थ ईस्ट राज्यों के उम्मीदवारों के लिए छूट के तहत 147 सेमी लंबाई मान्य है।
  • लक्षद्वीप के उम्मीदवारों के लिए यह छूट 150 सेमी तक दी गई है।
  • छूट का लाभ केवल प्रमाण पत्र दिखाने पर मिलेगा।

अग्निवीर वायु 2025 भर्ती के लिए वजन (Weight Criteria) कितनी होनी चाहिए?

  • वजन आपकी ऊंचाई और उम्र के अनुपात में होना चाहिए।
  • बहुत ज्यादा या बहुत कम वजन वाले उम्मीदवार मेडिकल जांच में अयोग्य घोषित किए जा सकते हैं।
  • संतुलित आहार और नियमित व्यायाम से वजन को नियंत्रित रखना जरूरी है।
  • छाती का माप (Chest Measurement)
  • पुरुष उम्मीदवारों की छाती का न्यूनतम माप 77 सेमी होना चाहिए और 5 सेमी का विस्तार अनिवार्य है।
  • महिला उम्मीदवारों के लिए भी छाती का आकार संतुलित होना चाहिए और कम से कम 5 सेमी का एक्सपेंशन जरूरी है।

अग्निवीर वायु 2025 भर्ती के लिए हेल्थ (General Health) कैसा होना चाहिए?

  • उम्मीदवार पूरी तरह से शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
  • किसी भी प्रकार की त्वचा रोग, संक्रमण, विकृति या पुरानी बीमारी नहीं होनी चाहिए।
  • किसी भी भौगोलिक और मौसमी परिस्थिति में काम करने के लिए सक्षम होना चाहिए।

Agniveer Vayu Female Rules: महिला उम्मीदवारों के लिए क्या हैं विशेष नियम

  • महिलाओं को गाइनोकोलॉजिकल टेस्ट से गुजरना होगा।
  • भर्ती के समय यदि कोई महिला उम्मीदवार गर्भवती पाई जाती है, तो उसे अयोग्य माना जाएगा।
  • यदि किसी महिला में पुरुष जैसे शारीरिक लक्षण या लिंग परिवर्तन के संकेत मिलते हैं, तो उसे भी चयन से बाहर कर दिया जाएगा।

Eyesight for Indian Airforce: आंखों की रोशनी (Eyesight)

  • दोनों आंखों की न्यूनतम दृष्टि 6/12 होनी चाहिए, जिसे चश्मे से 6/6 तक सुधारा जा सके।
  • चश्मे के नंबर की सीमा +2.00 से -10.00 डायोप्टर तक स्वीकार्य है।
  • कलर विजन सामान्य होना चाहिए।

Tattoo Policy Airforce Recruitment 2025: नशा, टैटू और धार्मिक मान्यता से संबंधित नियम

  • भारतीय वायुसेना की ड्रग्स के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति है।
  • नशे की लत वाले उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिए जाते हैं।
  • टैटू केवल हथेली की पीठ या बांह के अंदर ही मान्य हैं।
  • सिख उम्मीदवारों को धार्मिक मान्यता के अनुसार बाल, दाढ़ी और मूंछें रखने की अनुमति है।

अगर आप अग्निवीर वायु 2025 भर्ती के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, तो केवल परीक्षा की तैयारी ही नहीं, बल्कि अपने शरीर और स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखें। मेडिकल जांच में असफल होने से योग्य उम्मीदवार भी बाहर हो सकते हैं। इसलिए अब से ही फिटनेस, हेल्दी डाइट और रेगुलर एक्सरसाइज पर फोकस करें क्योंकि भारतीय वायुसेना में सिर्फ ताकतवर नहीं, फिट और अनुशासित युवा की ही भर्ती होती है।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

SSC CGL Tier 1 Result 2025: जानें कब आयेगा टियर 1 रिजल्ट और कैसे चेक करें अपना स्कोर
Board Exam Preparation: बिना टेंशन ऐसे करें पढ़ाई, नंबर आएंगे शानदार