TES-55 स्कीम से बने इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट, 12वीं पास युवाओं के लिए गोल्डन चांस

Published : Nov 07, 2025, 03:45 PM IST
TES 55 Recruitment 2025

सार

Indian Army TES 2025 Last Date: इंडियन आर्मी में अफसर बनना चाहते हैं, तो ध्यान रखें कि Army Technical Entry Scheme 2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 13 नवंबर 2025 है। जानें योग्यता, उम्र सीमा, सैलरी स्ट्रक्चर और आवेदन प्रक्रिया।

Indian Army Permanent Commission 2025: अगर आप इंडियन आर्मी में अफसर बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपके पास सुनहरा मौका है। इंडियन आर्मी के टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES-55) के तहत परमानेंट कमीशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही बंद होने वाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 13 नवंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानिए आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता, वैकेंसी, प्रमोशन और पोस्ट वाइज सैलरी।

TES 55 2025 के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती के लिए केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (PCM) विषयों के साथ कक्षा 12वीं पास की हो और JEE Main 2025 परीक्षा में शामिल हुआ हो। इसके अलावा, उम्मीदवार को आर्मी की आधिकारिक अधिसूचना में बताए गए अन्य सभी पात्रता मानकों को भी पूरा करना होगा।

TES 55 Recruitment 2025 उम्र सीमा क्या है?

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 16½ साल से कम और 19½ साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2007 से पहले या 1 जनवरी 2010 के बाद नहीं होना चाहिए।

Indian Army Permanent Commission 2025 वैकेंसी कितनी हैं?

इस भर्ती के तहत कुल 90 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। हालांकि, यह संख्या ट्रेनिंग विंग्स (CTWs) की क्षमता के अनुसार बढ़ या घट सकती है।

Indian Army Officer Recruitment 2025: ट्रेनिंग के बाद मिलेगी इंजीनियरिंग डिग्री

जो उम्मीदवार चार साल की ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरी करेंगे, उन्हें इंजीनियरिंग की डिग्री दी जाएगी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट के पद पर परमानेंट कमीशन मिलेगा। आगे चलकर योग्य अफसरों को प्रमोशन के तहत हायर पोस्ट पर प्रमोशन मिलेगी।

इंडियन आर्मी प्रमोशन और सैलरी स्ट्रक्चर

पद का नाम  लेवलवेतनमान (रु.)
लेफ्टिनेंट (Lt)  लेवल 10₹56,100 – ₹1,77,500
कैप्टन (Capt)लेवल 10B₹61,300 – ₹1,93,900
मेजर (Maj)  लेवल 11₹69,400 – ₹2,07,200
लेफ्टिनेंट कर्नल (Lt Col)  लेवल 12A₹1,21,200 – ₹2,12,400
कर्नल (Col)  लेवल 13₹1,30,600 – ₹2,15,900
ब्रिगेडियर (Brig) लेवल 13A₹1,39,600 – ₹2,17,600
मेजर जनरल (Maj Gen) लेवल 14₹1,44,200 – ₹2,18,200
लेफ्टिनेंट जनरल (HAG Scale)  लेवल 15₹1,82,200 – ₹2,24,100
लेफ्टिनेंट जनरल (HAG+ Scale) लेवल 16₹2,05,400 – ₹2,24,400

कैडेट्स ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड कितना मिलेगा?

जेंटलमैन कैडेट्स को ट्रेनिंग के दौरान 56,100 रुपए मंथली स्टाइपेंड दिया जाएगा, जो एनडीए कैडेट्स के बराबर है। चार साल की ट्रेनिंग पूरी करने पर उन्हें लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन मिलेगा और उस पद के अनुसार वेतन मिलेगा। ट्रेनिंग का पूरा खर्चा 13,940 रुपए सरकार वहन करेगी, लेकिन अगर कोई उम्मीदवार बीच में ट्रेनिंग छोड़ता है या निजी कारणों से इस्तीफा देता है, तो यह राशि उससे वसूल की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बीजगणित की जड़ें भारत में! सदियों पहले हमारे गणितज्ञ हल करते थे Algebra के कठिन सवाल 

Indian Army TES-55 चयन प्रक्रिया क्या है?

उम्मीदवारों का चयन SSB इंटरव्यू, मेडिकल टेस्ट, मेरिट लिस्ट और जॉइनिंग लेटर के आधार पर किया जाएगा।

Indian Army TES 2025: कब तक कर सकते हैं अप्लाई?

इच्छुक उम्मीदवारों के पास 13 नवंबर 2025, रात 12 बजे तक आवेदन करने का समय है। आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए उम्मीदवार इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

TES 55 Recruitment 2025 Direct Link to Apply

ये भी पढ़ें- SBI PO Main Result 2025 Out: यहां देखें लिस्ट, अगले चरण में होगा सायकोमेट्रिक टेस्ट

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद