
करियर डेस्क। Indian Bank Recruitment 2023: इंडियन बैंक ने 203 स्पेशिलिस्ट ऑफिसर पद के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, गुरुवार 16 फरवरी से शुरू कर दी है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी है। इस पद पर आवेदन के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन और भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल नीचे दी जा रही है।
इंडियन बैंक रिक्रूटमेंट 2023 वैकेंसी डिटेल: यह रिक्रूटमेंट ड्राइव इंडियन बैंक में स्पेशिलिस्ट ऑफिसर के खाली पड़े 203 पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
इंडियन बैंक रिक्रूटमेंट 2023 सेलेक्शन प्रॉसेस: इस पद के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू या लिखित / ऑनलाइन एग्जाम के बाद होने वाले इंटरव्यू के तहत किए गए आवेदनों की शॉर्ट लिस्टिंग पर आधारित होगा।
इंडियन बैंक रिक्रूटमेंट 2023 आवेदन शुल्क: इस पद के लिए आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी आवेदकों को 850 रुपए का शुल्क देना होगा, जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों के आवेदकों को 175 रुपए बतौर शुल्क देना होगा।
इंडियन बैंक एसओ 2023 पद के लिए जानिए आवेदन कैसे करें
आवेदन करने वाले उम्मीदवार इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.indianbank.in को ओपन करें।
उम्मीदवार वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए करियर टैब पर क्लिक करें।
अब कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख रहे विशेषज्ञ अधिकारियों की भर्ती 2023 के तहत रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी और डाक्यूमेंट्स अपलोड करके खुद को रजिस्टर करें और आवेदन पत्र भरें।
केटेगरी के हिसाब से शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
फाइनल पेज को डाउनलोड कर सेव कर लें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें।
यह भी पढ़ें:
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें