Indian Navy Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, ₹69,100 तक सैलरी

Published : Sep 09, 2024, 01:22 PM ISTUpdated : Sep 09, 2024, 01:23 PM IST
Indian Navy Recruitment 2024 sailor medical assistant post

सार

Indian Navy Sailor Recruitment 2024: इंडियन नेवी ने सैलर (मेडिकल असिस्टेंट) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 12वीं पास उम्मीदवार 17 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Indian Navy Sailor Recruitment 2024: इंडियन नेवी ने सैलर (मेडिकल असिस्टेंट) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 7 सितंबर से 17 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती SSR (Med Asst) के नवंबर 2024 बैच के लिए की जाएगी।

Indian Navy Sailor Recruitment 2024: पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता: 10+2 परीक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (PCB) के साथ पास की हो। 50% कुल अंक और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% अंक होना चाहिए।

उम्र सीमा: उम्मीदवार का जन्म 1 नवंबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच होना चाहिए।

Indian Navy Sailor Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

चरण 1: 10+2 PCB में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग।

चरण 2: शारीरिक फिटनेस परीक्षण (PFT), लिखित परीक्षा और भर्ती चिकित्सा परीक्षा (इंडियन नेवी के निर्धारित केंद्रों पर)।

शॉर्टलिस्टिंग राज्यवार की जाएगी और यह फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर की जाएगी।

Indian Navy Sailor Recruitment 2024: सैलरी कितनी?

भारतीय नौसेना में एसएसआर मेडिकल असिस्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को रक्षा वेतन मैट्रिक्स के लेवल 3 के तहत ₹21,700 से ₹69,100 तक सैलरी मिलेगी। इसके अलावा, उन्हें हर महीने ₹5,200 का एमएसपी (मैडिकल स्पेशल पे) और डीए (डियरनेस अलाउंस) भी मिलेगा, जैसा कि लागू होता है।

Indian Navy Sailor Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

फीस: ₹60 + GST

भुगतान: ऑनलाइन मोड से करें।

Indian Navy Recruitment 2024 Direct link to apply

Indian Navy Recruitment 2024 Notification

Indian Navy Sailor Recruitment 2024: आवेदन कैसे करें

  • इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध "ऑनलाइन आवेदन" लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण विवरण भरें और सबमिट करें।
  • अकाउंट में लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • भविष्य की जरूरत के लिए हार्ड कॉपी रखें।

बेसिक ट्रेनिंग नवम्बर 2024 में INS Chilka, ओडिशा में शुरू होगी, इसके बाद प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट देखें।

ये भी पढ़ें

BIS भर्ती 2024: 345 पदों पर निकली भर्ती, ₹1.77 लाख तक सैलरी

नारायण मूर्ति का शानदार जवाब जब बच्चे ने पूछा 'आपके जैसा कैसे बनें?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

IIT Bombay के स्टूडेंट ने बताया, JEE Drop Year में 5 सबसे बड़ी गलतियां क्या करते हैं स्टूडेंट्स?
BCCI Umpire बनने के लिए कौन सा एग्जाम पास करना जरूरी, जानिए कितनी होती है सैलरी?