सार

BIS Recruitment 2024: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने 345 पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है। आवेदन 9 सितंबर से 30 सितंबर तक खुले हैं। पदों में असिस्टेंट डायरेक्टर, पर्सनल असिस्टेंट, और तकनीकी असिस्टेंट शामिल हैं।

BIS की धमाकेदार भर्ती: 345 पदों के लिए करें आवेदन, सैलरी ₹1.77 लाख तक

BIS Recruitment 2024: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय (under the Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution) के तहत, ने 2024 के लिए शानदार भर्ती अभियान की घोषणा की है। आवेदन की प्रक्रिया 9 सितंबर से शुरू हो रही है और 30 सितंबर तक चलेगी। इस भर्ती के तहत 345 पदों को भरा जाएगा, और परीक्षा देशभर के 49 विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

पदों का विवरण और रिक्तियां

ग्रुप A पद:

  • असिस्टेंट डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन और फाइनेंस): 1 पद
  • असिस्टेंट डायरेक्टर (मार्केटिंग और उपभोक्ता मामले): 1 पद
  • असिस्टेंट डायरेक्टर (हिंदी): 1 पद

ग्रुप B पद:

  • पर्सनल असिस्टेंट (Personal Assistant): 27 पद
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (Assistant Section Officer): 43 पद
  • असिस्टेंट (कंप्यूटर एडेड डिजाइन): 1 पद

ग्रुप C पद:

  • आशुलिपिक (Stenographer): 19 पद
  • असिस्टेंट (Assistant): 128 पद
  • जूनियर सचिवालय असिस्टेंट (Junior Secretariat Assistant): 78 पद

ग्रुप B (प्रयोगशाला तकनीकी) पद:

  • तकनीकी असिस्टेंट (Laboratory): 27 पद
  • वरिष्ठ तकनीशियन (Senior Technician): 18 पद

कट-ऑफ मार्क्स

  • ग्रुप A और B के लिए: कुल 50% अंक आवश्यक
  • तकनीकी और CAD पदों के लिए: संबंधित विषय में 50% अंक अनिवार्य

आवेदन शुल्क

  • SC/ST/PWD/महिला उम्मीदवारों और BIS के कर्मचारियों के लिए: कोई शुल्क नहीं
  • अन्य सभी के लिए: ₹800

शैक्षिक योग्यता और अनुभव

  • असिस्टेंट डायरेक्टर (प्रशासन और वित्त): चार्टर्ड एकाउंटेंट, कॉस्ट एंड वर्क अकाउंटेंट या फाइनेंस में MBA, साथ ही तीन साल का अनुभव।
  • असिस्टेंट डायरेक्टर (मार्केटिंग और उपभोक्ता मामले): MBA (मार्केटिंग) या जनसंचार/सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर डिप्लोमा और 5 साल का अनुभव।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट (यदि आवश्यक हो), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित और स्किल टेस्ट के अंकों पर आधारित होगी।

परीक्षा पैटर्न

150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न

कुल 150 अंक

समय सीमा: 120 मिनट

भाषा: अंग्रेजी और हिंदी

असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए:

  • सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति (General Intelligence & Reasoning): 40 प्रश्न, 40 अंक, 30 मिनट
  • अंग्रेजी भाषा: 40 प्रश्न, 40 अंक, 30 मिनट
  • गणितीय क्षमता (Quantitative Aptitude): 20 प्रश्न, 20 अंक, 20 मिनट
  • क्षेत्रीय ज्ञान (Domain Knowledge): 50 प्रश्न, 50 अंक, 40 मिनट

सैलरी स्ट्रक्चर: आकर्षक पैकेज

  • असिस्टेंट डायरेक्टर: ₹50,100 - ₹1,77,500
  • पर्सनल असिस्टेंट: ₹35,400 - ₹1,12,400
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर: ₹35,400 - ₹1,12,400
  • असिस्टेंट (CAD): ₹35,400 - ₹1,12,400
  • स्टेनोग्राफर: ₹25,500 - ₹81,100
  • सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट: ₹25,500 - ₹81,100
  • जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट: ₹19,900 - ₹63,200
  • तकनीकी असिस्टेंट (प्रयोगशाला): ₹35,400 - ₹1,12,400
  • सीनियर तकनीशियन: ₹25,500 - ₹81,100
  • तकनीशियन: ₹19,900 - ₹63,200

ये भी पढ़ें

साल, सुई और ट्रैफिक लाइट्स, दम है तो इन 9 सवालों का दीजिए जवाब

SAIL में बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, ₹2.5 लाख तक मंथली सैलरी