प्रांजल पाटिल महाराष्ट्र के उल्लास नगर की हैं। बचपन से ही वह काफी इंटेलिजेंट थीं। स्कूल में एक हादसे ने उनकी पूरी जिंदगी ही बदलकर रख दी थी। जब प्रांजल क्लास 6th में पढ़ रही थीं, तब क्लास की स्टूडेंट की पेंसिल गलती से उनकी आंख में लग गई और उनकी आंखों की रोशनी चली गई। इस हादसे से प्रांजल को अंदर तक झकझोर दिया लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।