
IPS Siddharth Kaushal Success Story: आंध्र प्रदेश कैडर के सीनियर आईपीएस ऑफिसर सिद्धार्थ कौशल ने भारतीय पुलिस सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ले कर सबको चौंका दिया है। वह 2012 बैच के IPS ऑफिसर रहे हैं। उनके पद से VRS लेने के फैसले को लेकर सोशल मीडिया और न्यूज मीडिया में तमाम अटकलें लगाई जा रही थीं कि क्या उन पर कोई दबाव था या किसी तरह की परेशानी थी। अब खुद सिद्धार्थ कौशल ने सामने आकर इन अफवाहों का खंडन किया है। सिद्धार्थ कौशल ने अपने बयान में साफ किया है कि उन्होंने यह निर्णय पूरी तरह से व्यक्तिगत और सोच-समझकर लिया है। और उनका यह फैसला जीवन के आगे के लक्ष्यों और परिवार की इच्छाओं के अनुरूप है। जानिए IPS सिद्धार्थ कौशल का एजुकेशन, करियर, UPSC रैंक और लाइफ फैक्ट्स।
IPS सिद्धार्थ कौशल ने अपने 13 साल के पुलिस करियर में कई अहम पदों पर काम किया है। वे कृष्णा और प्रकाशम जिलों में पुलिस अधीक्षक (SP) रहे। हाल ही में आंध्र प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था (Law & Order) के IG पद पर नियुक्त थे। उन्होंने अपने IPS करियर को अब तक की सबसे समृद्ध और संतोषजनक यात्रा बताया और कहा कि वे अब समाज के लिए नए तरीकों से योगदान देना चाहते हैं।
सिद्धार्थ कौशल का जन्म हिमाचल प्रदेश में हुआ था। स्कूलिंग आर्मी स्कूल, सिकंदराबाद से पूरी की। 2004 में स्कूल हेड ब्वॉय चुने गए। उन्होंने साल 2004-2007 में सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली से B.Sc. (जनरल साइंसेज) की डिग्री हासिल कर अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। वे कॉलेज में विभिन्न एक्टिविटीज में बढ़-चढ़ कर शामिल रहते थे। ब्लड डोनेशन कैंप के कोऑर्डिनेटर, जिम सेक्रेटरी और शेक्सपियर सोसाइटी के एक्टर भी रहे हैं। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने IIM इंदौर (2007-2009) से PGDM (मैनेजमेंट आर्ट्स एंड साइंसेज) की डिग्री ली। यहां भी वे PR कमेटी और थिएटर ग्रुप के एक्टिव मेंबर रहे। साल 2008 में फ्रांस के इंस्टीट्यूट D’Administration des Entreprises में एक्सचेंज प्रोग्राम शामिल हुए और 18 देशों की सोलो बैकपैकिंग भी की।
सिद्धार्थ कौशल ने IIM से पढ़ाई के बाद प्रोफेशनल जर्नी की शुरुआत की। साल 2008 में जॉनसन एंड जॉनसन में बिजनेस डेवलपमेंट इंटर्न के रूप में शामिल हुए। फिर साल 2009 में नाइट फ्रैंक इंडिया, मुंबई में असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर नौकरी की। इसी दौरान उन्होंने UPSC की परीक्षा भी दी। साल 2010-11 में उनका सिलेक्शन IRTS (इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस) में हुआ और उन्होंने लखनऊ में एक साल तक रेलवे सर्विस में काम किया। साल 2012 में उन्होंने फिर से UPSC की परीक्षा दी और 172 रैंक हासिल करने में कामयाब हुए। उनका चयन IPS में हुआ और आंध्र प्रदेश कैडर मिला।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धार्थ कौशल अब प्राइवेट सेक्टर में करियर शुरू करने वाले हैं। माना जा रहा है कि वे नई दिल्ली स्थित किसी कॉर्पोरेट फर्म में सीनियर रोल निभा सकते हैं। उनका यह कदम उनके लिए एक नया अध्याय साबित हो सकता है।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi