IPS Success Story: पिता के सपने को पूरा करने के लिए छोड़ दी इंजीनियर की नौकरी, जानिए आईपीएस स्वीटी सहरावत की कहानी

Published : Sep 07, 2023, 06:24 PM IST
ips sweety sehrawat

सार

IPS Success Story: आईपीएस स्वीटी सहरावत ने अपने पिता के सपने को अपना बनाया। अपनी इंजीनियर की नौकरी छोड़ दी और 2019 यूपीएससी सीएसई क्रैक कर आईपीएस बनीं।

IPS Success Story: ज्यादातर माता -पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा भी देश के प्रतिष्ठित एग्जाम यूपीएससी सिविल सर्विस में सफलता पाये और आईएएस या आईपीएस बने। कई बच्चे अपने पैरेंट्स के ऐसे सपने का अपना बना लेते हैं और उसे पूरा करके भी दिखाते हैं। ऐसी ही संतान हैं स्वीटी सहरावत जिन्होंने अपने पिता के सपने को अपना बनाया और 2019 यूपीएससी सीएसई क्रैक कर आईपीएस बनीं।

पिता के सपने को पूरा करने के लिए इंजीनियर की नौकरी छोड़ दी

आईपीएस स्वीटी सहरावत बिहार कैडर की अधिकारी हैं, जिन्होंने ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) 187 के साथ यूपीएससी पास किया। वह वर्तमान में बिहार के औरंगाबाद में सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के रूप में तैनात हैं। उन्होंने अपने पिता के आईएएस अधिकारी बनने के सपने को पूरा करने के लिए डिजाइन इंजीनियर की नौकरी छोड़ दी थी।

पिता थे हेड कांस्टेबल

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी स्वीटी सहरावत ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से बी.टेक (ईसीई) की डिग्री प्राप्त की है। उनके पिता दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल थे जिनकी 2013 में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।

इस वजह से चर्चा में आई स्वीटी सहरावत

आईपीएस स्वीटी सहरावत इन दिनों चर्चा में रहीं क्योंकि उनका केरल के पूर्व राज्यपाल और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी निखिल कुमार के साथ बातचीत का एक वीडियो वायरल हुआ था। औरंगाबाद जिले के मूल निवासी, कुमार शहर में चोरी के बढ़ते मामलों के बारे में कई लोगों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद एएसपी सहरावत के आवास पर गए। जब वह दानी बिगहा स्थित उनके आवास पर पहुंचे, तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें इंतजार करने के लिए कहा क्योंकि वह घर पर दैनिक काम कर रही थीं। उसने उसे कार्यालय में मिलने के लिए कहा। बार-बार अनुरोध के बाद आखिरकार एएसपी पूर्व राज्यपाल से मिलने के लिए तैयार हुईं।

वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बंटे लोग

वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया को दो हिस्सों में बांट दिया है। कुछ लोग स्वीटी सहरावत का सपोर्ट करते हुए कहते नजर आये कि उन्हें अपने आवास पर निजी जगह रखने का अधिकार है। जबकि दूसरे खंड का दावा है कि पुलिस अधिकारियों या लोक सेवकों को 24 घंटे ड्यूटी पर रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें

होममेकर से बनी आईएएस ऑफिसर, दूसरे प्रयास में क्रैक किया यूपीएससी, जानिए IAS पुष्प लता की कहानी

कंप्यूटर सांइस ग्रेजुएट्स के लिए 10 सरकारी नौकरियां,क्वालिफिकेशन, वेतन

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

SSC GD Constable Salary 2026: चयनित होने पर मंथली सैलरी कितनी मिलेगी?
CBSE 10th Board Exam 2026: सेक्शन मिक्स किया तो मार्क्स नहीं, बोर्ड ने बताए 5 बड़े नियम