जेईई एडवांस 2024 रजिस्ट्रेशन डेट बदली, यहां चेक करें रिवाइज्ड शेड्यूल, डिटेल

Published : Apr 11, 2024, 11:59 AM IST
jee advanced 2024 revised schedule

सार

JEE Advanced 2024: रिवाइज्ड डेट के अनुसार, जेईई एडवांस 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन प्रोसेस 27 अप्रैल से 7 मई के बीच होगा।

JEE Advanced 2024: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड 2024 के लिए एप्लीकेशन शेड्यूल को रिवाइज किया है। रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन 27 अप्रैल से 7 मई के बीच किया जाएगा। इससे पहले यह प्रक्रिया मूल रूप से 21 अप्रैल को शुरू होने और 30 अप्रैल, 2024 को शाम 5 बजे समाप्त होने वाला था। आईआईटी जेईई एडवांस्ड के लिए एप्लीकेशन फॉर्म jeeadv.ac.in पर होस्ट किए जाएंगे।

जेईई एडवांस्ड परीक्षा 26 मई को

आईआईटी एडमिशन के लिए परीक्षा रविवार, 26 मई को निर्धारित है। दो पेपर हैं - पेपर 1 पहली पाली में, सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दूसरी पाली में, दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

आईआईटी मद्रास की ओर से कही गई थी ये बात

आईआईटी मद्रास ने हाल ही में जानकारी दी थी कि लोकसभा चुनाव का असर जेईई एडवांस्ड पर नहीं पड़ेगा और परीक्षा पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होगी।

जेईई एडवांस एग्जाम फीस पेमेंट, एडमिट कार्ड

जेईई एडवांस एग्जाम फीस का भुगतान करने की लास्ट डेट 10 मई (शाम 5 बजे) है। एडमिट कार्ड 17 मई को सुबह 10 बजे जारी किए जाएंगे।

प्रोविजनल आंसर की 2 जून को

उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाओं की प्रतियां 31 मई को परीक्षा पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएंगी और प्रोविजनल आंसर की 2 जून को जारी की जाएंगी। उम्मीदवार 2 जून को सुबह 10 बजे से 3 जून को शाम 5 बजे के बीच प्रोविजनल आंसर की पर अपनी प्रतिक्रिया और टिप्पणियां भेज सकते हैं।

फाइनल आंसर की 9 जून को

जेईई एडवांस 2024 का परिणाम और फाइनल आंसर की 9 जून को जारी होगी। उसके बाद, संयुक्त सीट आवंटन (जोसा) और आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी 2024) के माध्यम से आईआईटी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। जेईई एडवांस 2024 के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।

JEE advanced 2024 revised schedule check here

ये भी पढ़ें

MP Board Result 2024: एमपीबीएसई 5वीं, 8वीं के रिजल्ट इसी सप्ताह आने की संभावना, जानें लेटेस्ट अपडेट

NPCIL Recruitment 2024 through GATE: 400 एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों के लिए करें आवेदन, Direct Link, सेलेक्शन प्रोसेस

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है