MP Board Result 2024: एमपीबीएसई 5वीं, 8वीं के रिजल्ट इसी सप्ताह आने की संभावना, जानें लेटेस्ट अपडेट

Published : Apr 11, 2024, 11:24 AM ISTUpdated : Apr 12, 2024, 08:33 AM IST
MP board result 2024 mpbse 5th 8th 10th 12th result date time

सार

MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जारी किए जाएंगे। जानिए रिजल्ट कब आयेगा?

MP Board Result 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) द्वारा जल्द ही अपने बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करने की उम्मीद है। एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं के नतीजे पहले घोषित किए जाएंगे और उसके बाद 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट की घोषणा को लेकर लेटेस्ट अपडेट क्या है जानने के लिए आगे पढ़ें।

एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं के नतीजे कब आने की उम्मीद है

उम्मीद है कि एमपीबीएसई इस सप्ताह कक्षा 5 और 8 के फाइनल एग्जाम रिजल्ट की घोषणा करेगा। रिजल्ट नोटिफिकेशन mpresults.nic.in पर प्रकाशित की जाएगी और स्कोरकार्ड mpbse.nic.in पर जारी किए जाएंगे। फिलहाल एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं के रिजल्ट की तारीख और समय की पुष्टि की प्रतीक्षा है। स्कोरकार्ड ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे।

रिजल्ट चेक करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल

एक बार रिजल्ट की घोषणा होने के बाद, छात्र अपने रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर का उपयोग करके अपना एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं के रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

MP Board Result 2024 चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट

mpresults.nic.in

mpbse.nic.in

एमपी बोर्ड परिणाम 2024: 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं।
  • अपनी कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं या 12वीं के लिए परिणाम लिंक खोलें।
  • अपनी ब्रांच दर्ज करें और लॉगिन करें।
  • अब अपना एमपी बोर्ड रिजल्ट चेक और डाउनलोड करें।

पिछले साल कब जारी हुआ था एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं का रिजल्ट

2023 में एमपीबीएसई ने 15 मई को कक्षा 5वीं और 8वीं के परिणाम जारी किए। कक्षा 5 का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.27 प्रतिशत और कक्षा 8 का 76.09 प्रतिशत था। कक्षा में 5,11,79,883 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी और 9,70,701 उत्तीर्ण हुए। .कक्षा 8 में कुल 10,66,405 छात्र उपस्थित हुए और 8,11,433 उत्तीर्ण हुए।

पिछले साल कब जारी हुआ था एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

साल 2023 में एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे 25 मई को आए थे। कक्षा 10 में उत्तीर्ण प्रतिशत 63.2 प्रतिशत था और कक्षा 12 में यह 55.28 प्रतिशत था। कक्षा 10 के कुल 8,15,364 उम्मीदवारों ने फाइनल परीक्षा दी और 5,15,955 उत्तीर्ण हुए। . 12वीं कक्षा में 7,27,044 अभ्यर्थी उपस्थित हुए और 4,01,366 उत्तीर्ण हुए।

कब हुई परीक्षा

इस साल एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी तक थी और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की गई थी। लगभग 16 लाख छात्र दोनों परीक्षाओं के लिए पात्र थे।

ये भी पढ़ें

जया किशोरी ने अपने लिए नहीं बनाये कोई स्ट्रिक्ट नियम, जीती है ऐसी लाइफ

NPCIL Recruitment 2024 through GATE: 400 एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों के लिए करें आवेदन, Direct Link, सेलेक्शन प्रोसेस

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

कौन हैं ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक? इस फेमस यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई, चौंका देगा इनका शाही ठाठ
भारत के 5 सबसे अनोखे पुल, जो हैं प्रकृति और इंजीनियरिंग का कमाल