JEE Advanced Result 2024 over all details: वेद लोहोटी ऑल इंडिया टॉपर, द्विजा महिला कैटेगरी में, जोन वाइज टॉपर्स लिस्ट, कटऑफ चेक करें

JEE Advanced Result 2024 over all details: आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस्ड 2024 रिजल्ट घोषित कर दिया है। जेईई एडवांस का परिणाम परीक्षा वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

JEE Advanced Result 2024: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई एडवांस 2024) का परिणाम घोषित कर दिया है। इस साल जेईई एडवांस परीक्षा के लिए कुल 1,86,584 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 1,80,200 उम्मीदवारों ने दोनों पेपर दिए। उनमें से 48,248 उम्मीदवार सफल रहे। ओसीआई से 348 कैंडिडेट रजिस्टर्ड, 331 परीक्षा में शामिल हुए और 179 उतीर्ण हुए जबकि विदेशी उम्मीदवारों में 169 रजिस्टर्ड, 158 परीक्षा में शामिल और 7 उम्मीदवार उतीर्ण हुए। जेईई एडवांस रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। संस्थान की ओर से रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी जारी की गई है। जेईई एडवांस में आईआईटी दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 मार्क्स हासिल कर टॉप किया है। वहीं आईआईटी बॉम्बे जोन की उम्मीदवार द्विजा धर्मेशकुमार पटेल 332 अंकों के साथ महिला कैटेगरी में टॉपर हैं। जेईई एडवांस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार आईआईटी के लिए जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। आगे पढ़िए इस साल जेईई एडवांस कटऑफ, जाने वाइज टॉपर समेत पूरी डिटेल।

JEE Advanced 2024 Result फाइनल आंसर की

Latest Videos

Paper 1

Paper 2

JEE Advanced 2024 results direct link to check

JEE Advanced Result 2024: ऑल इंडिया टॉप 10 टॉपर्स

वेद लाहोटी (355 अंक, आईआईटी दिल्ली क्षेत्र)

आदित्य (346, आईआईटी दिल्ली)

भोगलपल्ली संदेश (338, आईआईटी मद्रास)

रिदम केडिया (337, आईआईटी रूड़की)

पुत्ती कुशल कुमार (334, आईआईटी मद्रास)

राजदीप मिश्रा (333, आईआईटी बॉम्बे)

द्विजा धर्मेशकुमार पटेल (332, आईआईटी बॉम्बे)

कोडुरु तेजेश्वर (331, आईआईटी मद्रास)

ध्रुविन हेमंत दोशी (329, आईआईटी बॉम्बे)

अल्लादाबोइना एस एस डी बी सिध्विक सुहास (329, आईआईटी मद्रास)

JEE Advanced Result 2024: कैटेगरी वाइज टॉपर्स 

ओपन (सीआरएल) - वेद लाहोटी (आईआईटी दिल्ली)

जनरल-ईडब्ल्यूएस-राघव शर्मा (आईआईटी दिल्ली)

ओबीसी-एनसीएल- माचा बालादित्य (आईआईटी भुवनेश्वर)

एससी- बिबास्वन बिस्वास (आईआईटी भुवनेश्वर)

एसटी- सुमुख एम जी (आईआईटी दिल्ली)

सीआरएल-पीडब्ल्यूडी- चुंचिकाला श्रीचरण (आईआईटी मद्रास)

जनरल-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी: गुंडा जोशमिता (आईआईटी मद्रास)

ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी: पार्थ बावनकुले (आईआईटी बॉम्बे)

एससी-पीडब्ल्यूडी: हेमंत गोडवे (आईआईटी बॉम्बे)

एसटी-पीडब्ल्यूडी: सांग्ये नोरफेल शेरपा (आईआईटी गुवाहाटी)

JEE Advanced Result 2024: कैसे चेक करें?

जोन वाइज वुमन टॉपर्स

आईआईटी बॉम्बे: द्विजा धर्मेशकुमार पटेल (एयर 7)

आईआईटी दिल्ली: अरित्रा मल्होत्रा ​​(AIR 221)

आईआईटी गुवाहाटी: अर्चिता बंका (AIR 558)

आईआईटी कानपुर: श्रेष्ठ गुप्ता (AIR 191)

आईआईटी भुवनेश्वर: तमन्ना कुमारी (AIR 305)

आईआईटी मद्रास: श्रीनिथ्या देवराज (AIR 268)

कैटेगरी वाइज जेईई एडवांस कट-ऑफ मार्क्स

कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) के लिए, जेईई एडवांस कट-ऑफ मार्क्स प्रत्येक विषय में 10 अंक और कुल मिलाकर 109 हैं।

ओबीसी-एनसीएल रैंक लिस्ट: 9, 98

जनरल-ईडब्ल्यूएस रैंक लिस्ट 9, 98

एससी रैंक लिस्ट: 5, 54

एसटी रैंक लिस्ट: 5, 54

सामान्य-पीडब्ल्यूडी रैंक लिस्ट (सीआरएल-पीडब्ल्यूडी): 5, 54

ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी रैंक लिस्ट: 5, 54

जनरल-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी रैंक लिस्ट: 5, 54

एससी-पीडब्ल्यूडी रैंक लिस्ट: 5, 54

एसटी-पीडब्ल्यूडी रैंक लिस्ट: 5, 54

प्रारंभिक पाठ्यक्रम (पीसी) रैंक लिस्ट: 2, 27

मद्रसा जोन से सबसे ज्यादा क्वालिफाई हुए कैंडिडेट

जेईई एडवांस्ड के लिए सबसे ज्यादा उम्मीदवार आईआईटी मद्रास जोन से क्वालिफाई हुए हैं, उसके बाद आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बॉम्बे जोन हैं। टॉप 500 उम्मीदवारों में से 145 आईआईटी मद्रास रीजिन से हैं, इसके बाद 136 आईआईटी बॉम्बे रीजन से और 122 आईआईटी दिल्ली रीजन से हैं।

IIT रूड़की जोन के टॉपर्स

रिदम केडिया (AIR 4)

वेदांत सैनी (AIR 14)

नमिश बंसल (AIR 22)

अंश गर्ग (एयर 23)

स्पर्श गुप्ता (एयर 33)

IIT मद्रास जाने टॉपर्स

भोगलपल्ली संदेश (एयर 3)

पुट्टी कुशल कुमार (एयर 5)

कोडुरु तेजेश्वर (एयर 8)

अल्लादाबोइना एस एस डी बी सिध्विक सुहास (एयर 10)

गंगा श्रेयस (एयर 13)

IIT भुवनेश्वर जोन टॉपर्स

माचा बालादित्य (एयर 11)

मज्जि ऋषि वर्धन (AIR 59)

बिबास्वन बिस्वास (AIR 85)

भाग्यांश साहू (AIR 86)

अनीश दारुका (AIR 109)

IIT कानपुर जोन टॉपर्स

अमन्या जैन (एयर 75)

शुभम नायर (AIR 131)

गर्व चौधा (एयर 163)

श्रेष्ठ गुप्ता (एयर 191)

सिद्धार्थ अग्रवाल (AIR 306)

IIT गुवाहाटी जोन टॉपर्स

अविक दास (AIR 69)

अनिकेत कुमार (AIR 96)

इराद्रि बसु खाउण्ड (AIR 279)

ज्योतिषमन सैकिया (AIR 285)

प्रथम कुमार (एयर 343)

IIT दिल्ली जोन टॉपर्स

वेद लाहोटी (एयर 1)

आदित्य (एयर 2)

राघव शर्मा (एयर 12)

बिस्मित साहू (एयर 16)

शिवांश नायर (AIR 18)

IIT बॉम्बे जोन टॉपर्स

राजदीप मिश्रा (एयर 6)

द्विज धर्मेशकुमार पटेल (एयर 7)

ध्रुविन हेमंत दोशी (एयर 9)

शॉन थॉमस कोशी (एयर 15)

आर्यन प्रकाश (एयर 17)

ये भी पढ़ें

JEE Advanced Result 2024, 9 जून को कैसे चेक करें, जानिए कटऑफ, टॉपर्स

अधर में लटका 1600 कैंडिडेट का NEET UG Result, दोबारा जारी होगा, जानिए

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules