JEE Mains 2024 Syllabus: नए सिलेबस पर होगी जेईई मेन्स परीक्षा? रजिस्ट्रेशन डेट्स के साथ घोषणा

Published : Nov 01, 2023, 04:14 PM ISTUpdated : Nov 01, 2023, 04:16 PM IST
JEE Mains 2024 Syllabus

सार

जेईई मेन 2024 के लिए सिलेबस को हल्का करने की तैयारी है।रिवाइज्ड सिलेबस की जानकारी जेईई मेन रजिस्ट्रेशन डेट्स के साथ दी जा सकती है। कोविड ​​​​-19 महामारी  में कई शिक्षा बोर्डों द्वारा लागू सिलेबस में कटौती को देखते हुए सिलेबस को तर्कसंगत बनाया गया है।

JEE Mains 2024 Syllabus: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन भारत में सबसे महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में से एक है। यह राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित किया जाता है और भारतीय कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में विभिन्न अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए जरूरी है। परीक्षा पैटर्न की बात करें तो संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई (मेन) में दो पेपर शामिल होते हैं। पेपर 1 का आयोजन एनआईटी, आईआईआईटी अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) और भाग लेने वाली राज्य सरकारों द्वारा वित्त पोषित या मान्यता प्राप्त संस्थानों/विश्वविद्यालयों में स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रमों (बी.ई/बी.टेक.) में प्रवेश के लिए किया जाता है। जेईई (मेन) जेईई (एडवांस्ड) के लिए पात्रता परीक्षा के रूप में भी काम करता है, जो आईआईटी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। देशभर में बी.आर्क और बी.प्लानिंग कोर्स में एडमिशन के लिए पेपर 2 आयोजित किया जाता है। ऐसी संभावना है कि एनटीए इस बार यानी जेईई मेन 2024 के लिए रिवइज्ड सिलेबस पेश करेगा।

एनटीए जेईई मेन 2024 के लिए अपडेटेड करिकुलम

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार एनटीए द्वारा जेईई मेन 2024 के लिए हल्का सिलेबस पेश करने की उम्मीद है। कोविड ​​​​-19 महामारी के जवाब में कई शिक्षा बोर्डों द्वारा लागू सिलेबस में कटौती को देखते हुए सिलेबस को तर्कसंगत बनाया गया है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अपडेटेड करिकुलम अगले सप्ताह इंफॉर्मेशन बुलेटिन और रजिस्ट्रेशन डेट के साथ प्रकाशित किया जाएगा।

कोविड-19 के दौरान बदला 9 से 12वीं तक का सिलेबस

2024 में जनवरी और अप्रैल के बीच निर्धारित आगामी इंजीनियरिंग/आर्किटेक प्रवेश परीक्षा के लिए कोर्स, देश भर के शैक्षिक बोर्डों द्वारा किए गए कोर्स एडजस्टमेंट पर उचित विचार करते हुए तैयार किया गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और एनसीईआरटी जैसे विभिन्न शिक्षा बोर्डों ने कोविड​​​​-19 महामारी के कारण आए शैक्षणिक व्यवधानों के जवाब में कक्षा 9 से 12 तक के सिलेबस में कटौती की थी। वर्तमान कक्षा 12 का ग्रुप 2020 में कक्षा 9 में था जब सिलेबस को युक्तिसंगत बनाना शुरू किया गया था। फिर भी जेईई (मेन) और एनईईटी-यूजी का सिलेबस नहीं बदला गया।

जेईई रजिस्ट्रेशन डेट्स के साथ रिवाइज्ड सिलेबस की घोषणा

एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह ने कहा है कि एजेंसी सभी शिक्षा बोर्डों के साथ चर्चा में लगी हुई है और विशेषज्ञ समिति वर्तमान में इन परामर्शों के आधार पर सिलेबस को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। रिवाइज्ड सिलेबस को सूचना बुलेटिन पर रजिस्ट्रेशन डेट्स के साथ अगले सप्ताह जारी किया जाएगा।

जेईई मेन 2024 पेपर पैटर्न

जेईई (मुख्य) - 2024 निम्नलिखित मोड में आयोजित किया जाएगा:

ए) पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक.) केवल "कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)" मोड में।

बी) पेपर 2ए (बी आर्क): गणित (भाग- I) और एप्टीट्यूड टेस्ट (भाग- II) केवल "कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)" मोड में और ड्राइंग टेस्ट (भाग- III) पेन और पेपर में (ऑफलाइन) मोड, A4 आकार की ड्राइंग शीट पर प्रयास किया जाना है।

सी) पेपर 2 बी (बी प्लानिंग): गणित (भाग- I), एप्टीट्यूड टेस्ट (भाग- II) और योजना-आधारित प्रश्न (भाग- III) केवल कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में।

जेईई मेन 2024 रजिस्ट्रेशन की तारीख

उम्मीदवार जेईई (मुख्य) - 2024 के लिए केवल "ऑनलाइन" मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। किसी अन्य मोड में आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार आवेदन पत्र एनटीए की वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन डेट की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

जेईई मेन 2024 परीक्षा तिथि

शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई (मुख्य) - 2024 सत्र 1 की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। जेईई मेन 2024 सत्र 2 की परीक्षा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल, 2024 आयोजित की जाएगी।

 ये भी पढ़ें

UPSC IFS Main Exam 2023: भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा 26 नवंबर से, डेट्स की घोषणा हुई

यूपी कैबिनेट ने दी मंजूरी, अब गोंडा, मिर्जापुर और मोरादाबाद में खुलेगी तीन स्टेट यूनिवर्सिटी

डॉक्टर बनने का सपना टूटा लेकिन नहीं मानी हार, UPSC में मिला AIR...

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

Sarkari Naukri 2025: UCIL में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, इस दिन तक करें अप्लाई
RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं