JEE मेन्स एडमिट कार्ड 2024 जल्द, जानें कहां से, कैसे डाउनलोड करें, लेटेस्ट अपडेट

Published : Jan 20, 2024, 10:39 AM ISTUpdated : Jan 20, 2024, 10:48 AM IST
jee mains admit card 2024 date time

सार

JEE Mains Admit Card 2024: सेशन 1 के लिए जेईई मेन्स एडमिट कार्ड 2024 जल्द ही उपलब्ध होगा। एनटीए जेईई हॉल टिकट डाउनलोड करने के चरण यहां दिए गए हैं।

JEE Mains Admit Card 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए जल्द ही सेशन 1 के लिए जेईई मेन्स एडमिट कार्ड 2024 जारी करेगी। सेशन 1 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड सभी रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर उपलब्ध होगा।

परीक्षा 24 जनवरी से

सेशन 1 के लिए जेईई मेन परीक्षा 2024- 24, 27, 29, 30 और 31 जनवरी और 1 फरवरी 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। पेपर I केवल कंप्यूटर-बेस्ड मोड में होगा, पेपर 2A पार्ट I और II के लिए कंप्यूटर-आधारित मोड में होगा और पार्ट III के लिए पेन और पेपर मोड का उपयोग किया जाएगा। पेपर 2बी केवल कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी।

कब जारी होगा एडमिट कार्ड?

ऑफिशियल ब्रोशर के अनुसार एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से 3 दिन पहले एनटीए वेबसाइट से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। हॉल टिकट या एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन कर सकते हैं।

सेशन 1 के लिए जेईई मेन्स एडमिट कार्ड 2024: कैसे डाउनलोड करें

  • एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध सेशन 1 के लिए जेईई मेन्स एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल दर्ज करना होगा।
  • सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा।
  • एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
  • अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें

RRB ALP Recruitment 2024: 5696 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन आज से, योग्यता, उम्र सीमा समेत डिटेल चेक करें

के जगदीश IAS, वेटर बनने को थे मजबूर, 6 असफलताओं के बाद क्रैक की UPSC

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

KVS vs Navodaya: बच्चों की पढ़ाई के लिए कौन सा स्कूल बेस्ट?
RRB NTPC ग्रेजुएट CBT 2 रिजल्ट 2025 जारी, यहां चेक करें मेरिट लिस्ट और आगे का प्रोसेस