JEECUP Counselling 2025: राउंड 2 रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां देखें जरूरी डेट्स और डॉक्यूमेंट्स

Published : Jul 09, 2025, 12:14 PM ISTUpdated : Jul 09, 2025, 12:16 PM IST
JEECUP Counselling 2025 round 2 registration begins

सार

JEECUP Round 2 Registration 2025: JEECUP 2025 राउंड 2 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 9 जुलाई से शुरू हो गए हैं। 12 जुलाई को सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होगा। रजिस्ट्रेशन करने जा रहे, तो जरूरी डॉक्यूमेंट्स और डेट्स यहां चेक कर लें।

JEECUP Counselling 2025: यूपी पॉलिटेक्निक यानी JEECUP 2025 परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट के लिए बड़ी खबर है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने राउंड 2 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 9 जुलाई 2025 से शुरू कर दिया है, जो 11 जुलाई तक चलेगा। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 12 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर रिजल्ट देख सकेंगे। बता दें कि पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट 3 जुलाई को जारी की गई थी। उससे पहले, 5 जून को आयोजित JEECUP 2025 परीक्षा का रिजल्ट 23 जून को घोषित किया गया था।

JEECUP Counselling 2025 Round 2: इंपोर्टेंट डेट्स

काउंसलिंग इवेंट तारीख
रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग और मॉडिफिकेशन9 से 11 जुलाई 2025
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट12 जुलाई 2025
सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा करना 13 से 15 जुलाई 2025
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डिस्ट्रिक्ट हेल्प सेंटर पर) 14 से 16 जुलाई 2025
सीट विदड्रॉ (यदि सीट नहीं लेनी हो) 17 जुलाई 2025

ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri 2025: NIT में निकली बंपर भर्ती, 2.18 लाख तक सैलरी, 56 साल तक के उम्मीदवार करें अप्लाई

JEECUP Counselling 2025: रजिस्ट्रेशन के बाद क्या करें?

रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को अपने मनपसंद कॉलेज और कोर्स की चॉइस फिलिंग करनी होती है। इसके बाद सीट अलॉटमेंट मेरिट, श्रेणी (कैटेगरी) और सीट की उपलब्धता के आधार पर होता है। सीट मिल जाने पर कैंडिडेट को तय की गई फीस भरनी होगी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए डिस्ट्रिक्ट हेल्प सेंटर जाना होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद उम्मीदवार तीन विकल्प चुन सकते हैं-

फ्रीज करें- मतलब सीट को फाइनल कर लें।

फ्लोट करें- मतलब बेहतर सीट का इंतजार करें।

विदड्रॉ करें- मतलब सीट को छोड़ दें।

ये भी पढ़ें- एलन मस्क के स्कूल Astra Nova में कैसे मिलता है एडमिशन, जानिए कितनी है फीस? पढ़ाई का तरीका कर देगा हैरान

JEECUP काउंसलिंग 2025 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

राउंड 2 या किसी भी राउंड की काउंसलिंग में भाग लेने के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट्स जरूरी होंगे-

  • JEECUP 2025 का एडमिट कार्ड
  • JEECUP रैंक कार्ड
  • अलॉटमेंट लेटर (जिस राउंड के लिए है)
  • क्वालिफाइंग एग्जाम की मार्कशीट्स और सर्टिफिकेट्स
  • कैरेक्टर सर्टिफिकेट
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)
  • आरक्षण प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो- 2
  • सभी डॉक्यूमेंट्स की 2-2 फोटोकॉपी
  • सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को काउंसलिंग में भाग लेने की अनुमति मिलेगी, जिन्हें शॉर्टलिस्ट किया गया है।

JEECUP Counselling 2025 कितने राउंड में आयोजित होगी?

JEECUP काउंसलिंग कुल 7 राउंड में आयोजित की जाएगी। यानी छात्रों के पास अच्छे कॉलेज में एडमिशन पाने के कई मौके होंगे। हर राउंड के बाद रिजल्ट, फीस, वेरिफिकेशन और सीट एक्सेप्ट या विदड्रॉ की प्रक्रिया दोहराई जाएगी। अगर आप JEECUP 2025 में क्वालिफाई कर चुके हैं, तो राउंड 2 का मौका न गंवाएं और समय रहते चॉइस फिलिंग और डॉक्यूमेंट्स की तैयारी पूरी कर लें।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?