
Bihar Police Admit Card 2025 Out: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर है। सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यह हॉल टिकट 9 जुलाई 2025 को ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर अपलोड किया गया है। इस लिखित परीक्षा में शामिल होने जा रहे रजिस्टर्ड कैंडिडेट वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड के अनुसार, हॉल टिकट डाउनलोड करने की सुविधा 9 जुलाई को रात 12 बजे शुरू हुई है और 16 जुलाई की सुबह 10:30 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तारीख का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए CSBC द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा कुल 6 दिनों में आयोजित की जाएगी। जिसमें 16 जुलाई, 20 जुलाई, 23 जुलाई, 27 जुलाई, 30 जुलाई और 3 अगस्त 2025 को परीक्षाएं होंगी। सभी दिन परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक केवल एक ही शिफ्ट में होगी।
उम्मीदवार के एडमिट कार्ड में उनका रोल नंबर, नाम, पिता का नाम, परीक्षा केंद्र का पता और जरूरी दिशा-निर्देश शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश पाने के लिए एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी दिखाना अनिवार्य है। बिना हॉल टिकट के एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी।
CSBC Bihar Police Constable Admit Card 2025 Direct Link to Download
यह भर्ती प्रक्रिया बिहार पुलिस विभाग में कुल 19,838 कांस्टेबल पदों को भरने के लिए चल रही है। अधिक जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को CSBC की ऑफिशियल वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करने की सलाह दी जाती है।