अमेरिका में करोड़ों की सैलरी वाली नौकरियों का मौका!

Published : Oct 16, 2024, 01:27 PM ISTUpdated : Oct 16, 2024, 01:56 PM IST
Opportunity for jobs with salaries worth crores in America

सार

अमेरिका में करोड़ों की सैलरी सिर्फ मैनेजमेंट स्टूडेंट्स या इंजीनियर ही नहीं कमाते! मेडिकल, मीडिया और एविएशन जैसे क्षेत्रों में अनोखे करियर विकल्पों से भी मोटी कमाई संभव है। जानिए कौन से हैं ये सुनहरे अवसर...

Job Opportunities in US: दुनिया भर के लोग अमेरिका में काम करने का सपना देखते हैं। अमेरिका डेवलपमेंट, फैसिलिटी और लाइफस्टाइल के मामले में बहुत आगे है। यहां नौकरी के कई अवसर हैं, जो अच्छी सैलरी के साथ आते हैं, जिससे लोग खासतौर पर आकर्षित होते हैं। अमेरिका में करोड़ों की सैलरी वाली नौकरियों के अवसर केवल कुछ विशेष क्षेत्रों तक सीमित नहीं हैं। यदि आपके पास सही कौशल और योग्यता है, तो आप किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। अमेरिका में नौकरी पाने का यह सपना केवल बड़े विश्वविद्यालयों के लोगों के लिए नहीं, बल्कि सभी के लिए है।

अमेरिका में नौकरियों को लेकर आम धारणा

बहुत से लोग समझते हैं कि अमेरिका में सिर्फ IIT या MBA वाले ही काम कर सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, अमेरिका में कई अन्य क्षेत्रों में भी करोड़ों की सैलरी वाली नौकरियां उपलब्ध हैं। जानिए कुछ ऐसे फील्ड के बारे में...

मेडिकल फील्ड

अमेरिका में मेडिकल फील्ड में सबसे अधिक सैलरी दी जाती है। इसमें शामिल हैं:

  • सर्जन
  • कार्डियोलॉजिस्ट
  • पीडियाट्रिक सर्जन
  • रेडियोलॉजिस्ट
  • ऑर्थोपेडिक सर्जन
  • सायकेट्रिस्ट
  • नर्स एनस्थेटिस्ट
  • पीडियाट्रिशियन
  • ऑर्थोडोंटिस्ट

इन पेशों में, एवरेज 1.2 से 2.8 करोड़ रुपये एनुअल सैलरी मिल सकती हैं।

ब्रॉडकास्ट न्यूज एनालिस्ट

ब्रॉडकास्ट न्यूज एनालिस्ट का काम होता है:

  • न्यूज एनालिसिस करना
  • विभिन्न सोर्स से समाचार इकट्ठा करना
  • उन्हें ब्रॉडकास्ट करना

ये लोग न्यूज मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े होते हैं। इस फील्ड में एवरेज सैलरी 1 करोड़ 15 लाख रुपये सालाना से अधिक होती है और यहां न्यूनतम 10 प्रतिशत की वृद्धि की भी संभावना होती है।

सोशल मीडिया प्लानर

सोशल मीडिया प्लानर का काम होता है किसी कंपनी या संस्था के सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम को संभालना। इसके अंतर्गत कंपनी को सोशल मीडिया के जरिए आगे बढ़ाने की योजना बनाना भी शामिल होता है। अमेरिका में इस नौकरी की सैलरी लगभग 95 लाख रुपये सालाना होती है।

एविएशन इंडस्ट्री

वैश्विक अर्थव्यवस्था और बढ़ते पर्यटन के चलते एयरलाइंस इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रहा है। अमेरिका की एयरलाइंस विश्व की सबसे बड़ी एयरलाइंस में से एक है। यदि आपके पास एविएशन की डिग्री है, तो आप अमेरिकी एयरलाइंस में पायलट के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहां एक पायलट की वार्षिक सैलरी 1.5 करोड़ रुपये से अधिक होती है।

ये भी पढ़ें

कितने पढ़े-लिखे एस जयशंकर, जानिए भारतीय विदेश नीति के मास्टरमाइंड को

रमेश घोलप: गरीबी और दर्द को मात देकर बने IAS, दिल छू लेने वाली कहानी

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

IAS सुप्रिया साहू कौन हैं, जिन्हें मिला UN का सबसे बड़ा पर्यावरण सम्मान? उनकी 6 शानदार पहलें
Ranchi के 10 बेस्ट स्कूल, जहां से हर साल निकलते हैं टॉपर्स