कितने पढ़े-लिखे हैं कमल हासन? 69 की उम्र में की थी AI की पढ़ाई, अब बने राज्यसभा सदस्य

Published : Jul 25, 2025, 12:46 PM ISTUpdated : Jul 25, 2025, 12:50 PM IST
Kamal Haasan Education life facts

सार

Kamal Haasan Educational Qualification: साउथ सिनेमा सुपरस्टार और मक्कल निधि मय्यम पार्टी अध्यक्ष कमल हासन अब राज्यसभा सदस्य बन गए हैं। उन्होंने 25 जुलाई को अपने पद की शपथ ली। इस बीच जानिए कमल हासन का एजुकेशन क्वालिफिकेशन और इंटरेस्टिंग लाइफ फैक्ट्स।

Kamal Haasan Education: दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार और मक्कल निधि मय्यम (MNM) पार्टी के अध्यक्ष कमल हासन अब राजनीति के ऊंचे मंच यानी राज्यसभा तक पहुंच गए हैं। उन्होंने 25 जुलाई को संसद भवन में तमिल भाषा में राज्यसभा सदस्य पद की शपथ ली। इस मौके पर वे सफेद शर्ट और काली पैंट में बेहद सादे लेकिन आत्मविश्वास से भरे नजर आए। शपथ के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कमल हासन ने कहा कि वे इस जिम्मेदारी को लेकर गर्व और सम्मान महसूस कर रहे हैं। कमल हासन के राज्यसभा सदस्य बनने के बीच जानिए उनका एजुकेशन क्वालिफिकेशन और इंटरेस्टिंग लाइफ फैक्ट्स।

जब 69 की उम्र में फिर से स्टूडेंट बने कमल हासन

कमल हासन न सिर्फ एक शानदार एक्टर हैं बल्कि वे सीखने की भूख रखने वाले इंसान भी हैं। हाल ही में वे अमेरिका के एक प्रतिष्ठित संस्थान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का कोर्स करने गए थे। उन्होंने 90 दिन के AI प्रोग्राम में एडमिशन लिया, लेकिन काम की व्यस्तता के कारण सिर्फ 45 दिन तक ही कोर्स कर पाए। हालांकि उनका यह कदम लोगों को यह सिखाता है कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती।

कमल हासन का एजुकेशन क्वालिफिकेशन

कमल ने अपनी स्कूली पढ़ाई सर एम.सी.टी. मुथैया चेट्टियार बॉयज़ एचएसएस और हिंदू हायर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई से की। वे कर्नाटिक संगीत भी सीख चुके हैं, जिसके लिए उन्होंने डॉ. बालमुरलीकृष्ण से ट्रेनिंग ली थी। उन्हें सत्यभामा विश्वविद्यालय (2005) और सेंचुरियन यूनिवर्सिटी (2019) से मानद डॉक्टरेट की उपाधियां भी मिली हैं।

6 साल की उम्र में मिला राष्ट्रपति पुरस्कार

कमल हासन ने अपने करियर की शुरुआत महज 6 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। 1960 में रिलीज हुई फिल्म ‘कलाथुर कनम्मा’ में उनके शानदार अभिनय के लिए उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा गया था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वो तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। उन्हें अब तक कई अवार्ड मिल चुके हैं जिसमें- 3 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (मूंद्रम पिराई, नायकन, इंडियन), 9 तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार, 4 नंदी पुरस्कार और 1 राष्ट्रपति पुरस्कार मिल चुका है। उन्हें 1984 में कलैमामणि, 1990 में पद्मश्री, 2014 में पद्म भूषण और 2016 में ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स (Chevalier) से भी सम्मानित किया गया।

कमल हासन की पर्सनल लाइफ भी रही चर्चा में

साल 1978 में कमल हासन ने डांसर वाणी गणपति से शादी की थी, लेकिन कुछ सालों बाद दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस सारिका के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहे। 1986 में बेटी श्रुति हासन के जन्म के बाद दोनों ने शादी कर ली। इस शादी से उनकी दूसरी बेटी अक्षरा हासन भी हैं। 2004 में उनका सारिका से भी तलाक हो गया। फिर कमल हासन ने करीब 13 साल तक एक्ट्रेस गौतमी को डेट किया, लेकिन 2016 में ये रिश्ता भी खत्म हो गया।

ये भी पढ़ें- JPSC 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, आशीष अक्षत बने टॉपर, देखें टॉपर्स की लिस्ट और नियुक्ति डिटेल्स

आज भी हैं करोड़ों के प्रेरणास्रोत

70 साल की उम्र में भी कमल हासन फिल्मों, समाज और राजनीति तीनों ही क्षेत्रों में सक्रिय हैं। AI जैसे जटिल विषय को सीखने की उनकी कोशिश, एक नए नेता के तौर पर उनका जोश और समाज के लिए उनकी सोच उन्हें आज के युवाओं के लिए भी एक रोल मॉडल बनाती है।

ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri: बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर समेत कई पदों पर वैकेंसी, जानिए सेलेक्शन प्रोसेस

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

Ceasefire से Mayday तक... गूगल पर 2025 में सबसे ज्यादा सर्च हुए इन 10 शब्दों के मतलब क्या आप जानते हैं?
UP Holiday Calendar 2026: जानें नए साल में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और दफ्तर