
Kamal Haasan Education: दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार और मक्कल निधि मय्यम (MNM) पार्टी के अध्यक्ष कमल हासन अब राजनीति के ऊंचे मंच यानी राज्यसभा तक पहुंच गए हैं। उन्होंने 25 जुलाई को संसद भवन में तमिल भाषा में राज्यसभा सदस्य पद की शपथ ली। इस मौके पर वे सफेद शर्ट और काली पैंट में बेहद सादे लेकिन आत्मविश्वास से भरे नजर आए। शपथ के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कमल हासन ने कहा कि वे इस जिम्मेदारी को लेकर गर्व और सम्मान महसूस कर रहे हैं। कमल हासन के राज्यसभा सदस्य बनने के बीच जानिए उनका एजुकेशन क्वालिफिकेशन और इंटरेस्टिंग लाइफ फैक्ट्स।
कमल हासन न सिर्फ एक शानदार एक्टर हैं बल्कि वे सीखने की भूख रखने वाले इंसान भी हैं। हाल ही में वे अमेरिका के एक प्रतिष्ठित संस्थान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का कोर्स करने गए थे। उन्होंने 90 दिन के AI प्रोग्राम में एडमिशन लिया, लेकिन काम की व्यस्तता के कारण सिर्फ 45 दिन तक ही कोर्स कर पाए। हालांकि उनका यह कदम लोगों को यह सिखाता है कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती।
कमल ने अपनी स्कूली पढ़ाई सर एम.सी.टी. मुथैया चेट्टियार बॉयज़ एचएसएस और हिंदू हायर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई से की। वे कर्नाटिक संगीत भी सीख चुके हैं, जिसके लिए उन्होंने डॉ. बालमुरलीकृष्ण से ट्रेनिंग ली थी। उन्हें सत्यभामा विश्वविद्यालय (2005) और सेंचुरियन यूनिवर्सिटी (2019) से मानद डॉक्टरेट की उपाधियां भी मिली हैं।
कमल हासन ने अपने करियर की शुरुआत महज 6 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। 1960 में रिलीज हुई फिल्म ‘कलाथुर कनम्मा’ में उनके शानदार अभिनय के लिए उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा गया था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वो तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। उन्हें अब तक कई अवार्ड मिल चुके हैं जिसमें- 3 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (मूंद्रम पिराई, नायकन, इंडियन), 9 तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार, 4 नंदी पुरस्कार और 1 राष्ट्रपति पुरस्कार मिल चुका है। उन्हें 1984 में कलैमामणि, 1990 में पद्मश्री, 2014 में पद्म भूषण और 2016 में ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स (Chevalier) से भी सम्मानित किया गया।
साल 1978 में कमल हासन ने डांसर वाणी गणपति से शादी की थी, लेकिन कुछ सालों बाद दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस सारिका के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहे। 1986 में बेटी श्रुति हासन के जन्म के बाद दोनों ने शादी कर ली। इस शादी से उनकी दूसरी बेटी अक्षरा हासन भी हैं। 2004 में उनका सारिका से भी तलाक हो गया। फिर कमल हासन ने करीब 13 साल तक एक्ट्रेस गौतमी को डेट किया, लेकिन 2016 में ये रिश्ता भी खत्म हो गया।
ये भी पढ़ें- JPSC 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, आशीष अक्षत बने टॉपर, देखें टॉपर्स की लिस्ट और नियुक्ति डिटेल्स
70 साल की उम्र में भी कमल हासन फिल्मों, समाज और राजनीति तीनों ही क्षेत्रों में सक्रिय हैं। AI जैसे जटिल विषय को सीखने की उनकी कोशिश, एक नए नेता के तौर पर उनका जोश और समाज के लिए उनकी सोच उन्हें आज के युवाओं के लिए भी एक रोल मॉडल बनाती है।
ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri: बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर समेत कई पदों पर वैकेंसी, जानिए सेलेक्शन प्रोसेस