
Karnataka 2nd PUC Exam 3 Result 2025: कर्नाटक सेकेंड पीयूसी (PUC II) एग्जाम 3 रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है। Karnataka School Examination and Assessment Board (KSEAB) की ओर से 2nd PUC Exam 3 Result 2025 की घोषणा होने के बाद परीक्षा में शामिल कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट karresults.nic.in के माध्यम से अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए अपने रजिस्टर नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा। बता दें कि KSEAB ने यह परीक्षा 9 जून से 21 जून 2025 के बीच आयोजित की थी। इससे पहले Exam 1 का रिजल्ट अप्रैल में और Exam 2 का रिजल्ट भी पहले ही घोषित किया जा चुका है।
Karnataka PUC 2 Exam 1 का रिजल्ट अप्रैल में जारी हुआ था। इस बार कुल पास प्रतिशत 73.45% रहा था। जिसमें-
रिजल्ट सिर्फ karresults.nic.in पर उपलब्ध होगा। रिजल्ट घोषित होते ही वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक हो सकता है, इसलिए धैर्य रखें या कुछ देर बाद फिर प्रयास करें। रिजल्ट की एक प्रिंटेड कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें, आगे एडमिशन या अन्य प्रक्रिया में काम आएगी।