Kerala TET Results 2022: टीईटी का रिजल्ट जारी, उम्मीदवार यहां चेक करें अपना स्कोर कार्ड

Published : Feb 01, 2023, 03:30 PM IST
BEd Exam Result

सार

Kerala TET Results 2022: केरल परीक्षा भवन ने अक्टूबर परीक्षा के लिए केरल टीईटी परिणाम 2022 घोषित कर दिया है। उम्मीदवार केरल परीक्षा भवन की आधिकारिक साइट के माध्यम से इस संबंध में और अधिक डिटेल को चेक कर सकते हैं।

करियर डेस्क। Kerala TET Results 2022:  केरल परीक्षा भवन ने अक्टूबर सेशन एग्जाम के लिए केरल टीईटी रिजल्ट 2022 घोषित कर दिया है। वे उम्मीदवार जो केरल टीचर्स एलिजिबिलिटी एग्जाम यानी केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हुए थे, वे केटीईटी की आधिकारिक साइट ktet.kerala.gov.in के माध्यम से अपने रिजल्ट और स्कोर कार्ड को चेक कर सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा 3 दिसंबर और 4 दिसंबर 2022 को दो पालियों में आयोजित की गई थी।

उम्मीदवार केरल परीक्षा भवन की आधिकारिक साइट के माध्यम से इस संबंध में और अधिक डिटेल को चेक कर सकते हैं। केरल परीक्षा भवन ने अक्टूबर परीक्षा के लिए केरल टीईटी परिणाम 2022 घोषित कर दिया है। उम्मीदवार जो केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे केटीईटी की आधिकारिक साइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।

बता दें कि पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक हुई। परीक्षा की Answer Key केरल टीईटी की ओर से 26 जनवरी 2023 को जारी की गई थी। जो उम्मीदवार केटीईटी में शामिल हुए थे और अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं वे इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, केरल टीईटी रिजल्ट 2022 को चेक करने के लिए नीचे कुछ आसान स्टेप्स बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो कर उम्मीदवार अपना परिणाम देख सकते हैं।

केरल टीईटी परिणाम 2022 ऐसे करें चेक

उम्मीदवार KTET की आधिकारिक साइट ktet.kerala.gov.in को ओपन करें।

वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए केटीईटी रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें।

उम्मीदवार यहां अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर देख सकते हैं। रिजल्ट में दी गई जानकारी और डिटेल को क्रॉस चेक करें।

सब कुछ ठीक होने पर इस पेज को डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसकी एक कॉपी का प्रिंट आउट निकालकर रख लें।

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

PREV

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?