
करियर डेस्क : अगर आपको तीन घंटे का वक्त दिया जाए को कहा जाए कि इतने समय में कितने शब्द पढ़ सकते हैं तो आपका क्या जवाब होगा? आपका सोच रहे हैं कि इतने में तो कई पेज की किताब (Book) खत्म हो जाती है। आप बिल्कुल सही भी हैं लेकिन आप इस बात को नहीं जानते होंगे कि दुनिया का सबसे लंबे शब्द (longest word in the world) को पढ़ने में ही तीन घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है। कहीं आपका भी तो दिमाग नहीं घूम रहा है। ये बात ही कुछ ऐसी है। आइए जानते हैं यह कौन सा शब्द है और इसके बारें में सबकुछ...
1 लाख 90 हजार लेटर से बना है यह शब्द
हम जिस वक्त की बात कर रहे हैं, उसे पढ़ पाना हर किसी के बस की बात ही नहीं है। अगर आप इसे पढ़ने का ट्राई भी करेंगे तो आपको एक-दो नहीं बल्कि तीन घंटे से ज्यादा का वक्त लग सकता है। यह शब्द 1 लाख 90 हजार लेटर से मिलकर बना है। यह दुनिया का सबसे लंबा शब्द माना जाता है।
इतना लंबा शब्द आखिर है क्या
यह शब्द इंसानों में मिलने वाला एक खास तरह का प्रोटीन है। शब्द की शुरुआत 'Methionylalanylthreonylserylarginylglycyl' से होकर 1 लाख 90 हजार लेटर तक जाती है। मतलब यह इतना बड़ा शब्द है कि इसमें चाहें तो एक डिक्शनरी का पूरा पेज ही खत्म हो जाए। यही कारण है कि इसे डिक्शनरी में नहीं जोड़ा गया है। शॉर्ट में इस शब्द को टिटिन कहते हैं।
डिक्शनरी में दुनिया का सबसे लंबा शब्द
अब अगर बात करें कि डिक्शनरी में कौन सा शब्द सबसे लंबा है, तो बता दें कि वह शब्द फेफड़े की एक बीमारी है, जिसका नाम 'pneumonoultramicroscopicsilicovolcanoconiosis' है। पॉल्युशन और धूल के कण फेफड़ों में जाने पर ये बीमारी होती है। एक और शब्द जो इसके बाद सबसे लंबा माना जाता है, जिसे डिक्शनरी में शामिल किया गया है, वो 42 लेटर से बना है और उसका नाम है Parastratiosphecomyia Stratiosphecomyioides'...इन वर्ड्स को पढ़ने में बड़े-बड़े पढ़ाकुओं की हवा टाइट हो जाती है।
इसे भी पढ़ें
OMG! इन कॉलेजों में रोमांस के लिए मिल रही छुट्टी, 7 दिन तक गर्लफ्रेंड के साथ घूम सकते हैं छात्र
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi