ये है दुनिया का सबसे लंबा शब्द... 1,90,000 लेटर से है बना, इसे पढ़ने में ही लग जाता है 3 घंटे से ज्यादा का वक्त

अगर आप खुद को पढ़ाकू मानते हैं और हर चीज को आसानी से पढ़ने का दावा करते हैं तो आपको इस वर्ड को जरूर ट्राई करना चाहिए। एक शब्द पढ़ने में ही आपकी हवा टाइट हो जाएगी। क्योंकि इस शब्द को पढ़ने में एक-दो नहीं बल्कि तीन घंटे से ज्यादा का वक्त लग जाता है।

करियर डेस्क : अगर आपको तीन घंटे का वक्त दिया जाए को कहा जाए कि इतने समय में कितने शब्द पढ़ सकते हैं तो आपका क्या जवाब होगा? आपका सोच रहे हैं कि इतने में तो कई पेज की किताब (Book) खत्म हो जाती है। आप बिल्कुल सही भी हैं लेकिन आप इस बात को नहीं जानते होंगे कि दुनिया का सबसे लंबे शब्द (longest word in the world) को पढ़ने में ही तीन घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है। कहीं आपका भी तो दिमाग नहीं घूम रहा है। ये बात ही कुछ ऐसी है। आइए जानते हैं यह कौन सा शब्द है और इसके बारें में सबकुछ...

1 लाख 90 हजार लेटर से बना है यह शब्द

Latest Videos

हम जिस वक्त की बात कर रहे हैं, उसे पढ़ पाना हर किसी के बस की बात ही नहीं है। अगर आप इसे पढ़ने का ट्राई भी करेंगे तो आपको एक-दो नहीं बल्कि तीन घंटे से ज्यादा का वक्त लग सकता है। यह शब्द 1 लाख 90 हजार लेटर से मिलकर बना है। यह दुनिया का सबसे लंबा शब्द माना जाता है।

इतना लंबा शब्द आखिर है क्या

यह शब्द इंसानों में मिलने वाला एक खास तरह का प्रोटीन है। शब्द की शुरुआत 'Methionylalanylthreonylserylarginylglycyl' से होकर 1 लाख 90 हजार लेटर तक जाती है। मतलब यह इतना बड़ा शब्द है कि इसमें चाहें तो एक डिक्शनरी का पूरा पेज ही खत्म हो जाए। यही कारण है कि इसे डिक्शनरी में नहीं जोड़ा गया है। शॉर्ट में इस शब्द को टिटिन कहते हैं।

डिक्शनरी में दुनिया का सबसे लंबा शब्द

अब अगर बात करें कि डिक्शनरी में कौन सा शब्द सबसे लंबा है, तो बता दें कि वह शब्द फेफड़े की एक बीमारी है, जिसका नाम 'pneumonoultramicroscopicsilicovolcanoconiosis' है। पॉल्युशन और धूल के कण फेफड़ों में जाने पर ये बीमारी होती है। एक और शब्द जो इसके बाद सबसे लंबा माना जाता है, जिसे डिक्शनरी में शामिल किया गया है, वो 42 लेटर से बना है और उसका नाम है Parastratiosphecomyia Stratiosphecomyioides'...इन वर्ड्स को पढ़ने में बड़े-बड़े पढ़ाकुओं की हवा टाइट हो जाती है।

इसे भी पढ़ें

OMG! इन कॉलेजों में रोमांस के लिए मिल रही छुट्टी, 7 दिन तक गर्लफ्रेंड के साथ घूम सकते हैं छात्र

 

2000 साल से जिस पाइथागोरस थ्योरम फॉर्मूले पर काम कर रहे मैथमेटिशियन, 10वीं के दो छात्रों ने अब प्रूव कर डाला !

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM