एसएससी जीडी फिजिकल एडमिट कार्ड 2023 : सिंपल स्टेप में डाउनलोड करें Admit Card, जानें कैसे होगा फिजिकल टेस्ट

Published : Apr 19, 2023, 05:54 PM ISTUpdated : Apr 19, 2023, 05:58 PM IST
indian army recruitment

सार

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 50,187 पदों पर भर्ती होगी। इसके जरिए BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, असम राइफल्स, नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स में भर्ती होगी।

करियर डेस्क : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने एसएससी जीडी पीईटी एडमिट कार्ड 2023 (SSC GD PET Admit Card 2023) जारी कर दिया है। इस एग्जाम के पहले फेज में सफल 4 लाख उम्मीदवारों को अब फिजिकल टेस्ट (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) में शामिल होना है। बता दें कि यह फिजिकल टेस्ट पैरामिलिट्री फोर्सेस यानी BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR और SSF में 50 हजार से ज्यादा कॉन्स्टेबल और राइफलमैन पदों के लिए है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC GD PET 2023 कब होगा फिजिकल टेस्ट

PET/PAT एग्जाम 24 अप्रैल से 8 मई, 2023 तक आयोजित की जाएगी। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC GD PET Admit Card 2023 इस तरह करें डाउनलोड

  • सबसे पहले सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक पर क्लिक करें.
  • नया पेज ओपन हो जाएगा, पीडीएफ फाइल में एसएससी जीडी पीईटी एडमिट कार्ड 2023 लिंक आएगा.
  • इस लिंक पर क्लिक करें और अपनी डिटेल्स भरकर सबमिट कर दें.
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, डाउनलोड कर लें.
  • भविष्य के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

SSC GD PET 2023 फिजिकल टेस्ट में क्या होगा

एसएससी की तरफ से जारी कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) परीक्षा 2022 के नोटिफिकेशन के अनुसार,फिजिकल टेस्ट के तहत पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ पूरी करनी है, वहीं, महिला उम्मीदवारों को 8.3 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ना है। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को चेक कर लें।

एसएससी जीडी वैकेंसी डिटेल्स

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 50,187 पदों पर भर्ती होगी। इसके जरिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF), सेंट्रल रिजर्व्ड पुलिस फोर्स (CRPF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), इंडो तिब्बतन बॉर्डर फोर्स (ITBP), असम राइफल्स, नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (SSF) में भर्ती होगी।

इसे भी पढ़ें

DRDO Recruitment 2023 : डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन में वॉक इन इंटरव्यू से पाएं नौकरी, देखें वैकेंसी डिटेल्स

 

10,000 पदों पर सरकार नौकरी : 18 से 37 साल तक करें अप्लाई, 59 हजार होगी सैलरी

 

 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और