दूरदर्शन भर्ती 2023 : प्रसार भारती में सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस, 2 मई तक करें आवेदन

दूरदर्शन में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है। ग्रेजुएट उम्मीदवार जिनके पास नोटिफिकेशन के अनुसार स्किल है, वे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 2 मई, 2023 तक है। ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : Apr 19, 2023 8:12 AM IST / Updated: Apr 19 2023, 01:53 PM IST

करियर डेस्क : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका आया है। प्रसार भारती में कई पदों पर वैकेंसी (Prasar Bharati Vacancy 2023) निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट prasarbharati.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़े हर डिटेल्स यहां चेक करें...

प्रसार भारती वैकेंसी डिटेल्स

प्रसार भारती में कुल 41 पदों पर वैकेंसी निकली है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार 2 मई, 2023 तक आवेदन फॉर्म भरकर ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा कर सकते हैं। ये भर्ती वीडियोग्राफर के पदों के लिए है।

दूरदर्शन भर्ती 2023 कौन कर सकता है आवेदन

इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास नोटिफिकेशन में मांगी गई योग्यता के साथ किसी भी सब्जेक्ट में 12वीं या ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। आवश्यक स्किल और प्रोफाइल के आधार पर कैंडिडेट्स की क्वालिफिकेशन होनी चाहिए।

प्रसार भारती भर्ती 2023 सेलेक्शन प्रॉसेस

प्रसार भारती की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के बाद रिटेन एग्जाम होगा। इसमें पास होने के बाद पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और फिर मेडिकल एग्जाम होगा। तीनों प्रॉसेस में क्वालिफाई करने से बाद उम्मीदवार का फाइनल सेलेक्शन होगा।

प्रसार भारती भर्ती 2023 सैलरी डिटेल्स

वीडियोग्राफर पद पर फाइनल तौर पर चुने जाने के बाद उम्मीदवार को हर महीने 40,000 रुपए तक सैलरी मिलेगी। वेतन से संबंधी किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। वीडियोग्राफर पदों पर हो रही भर्ती नई दिल्ली के लिए है। फाइनल तौर पर चुने जाने के बाद उम्मीदवार को राष्ट्रीय राजधानी में पोस्टिंग मिलेगी।

दूरदर्शन भर्ती 2023 में इस तरह करें आवेदन

इसे भी पढ़ें

10,000 पदों पर सरकार नौकरी : 18 से 37 साल तक करें अप्लाई, 59 हजार होगी सैलरी

 

यूपी आंगनबाड़ी में 53 हजार भर्तियां : 35 साल तक पाएं सरकारी नौकरी, 12वीं पास करें अप्लाई

 

 

Share this article
click me!