KVS Recruitment 2022 Exam: 6990 पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी, जानें किस डेट को कौन सी परीक्षा

केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, विज्ञापन संख्या 15 और 16 के तहत सभी पदों के लिए सीधी भर्ती के जरिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड के तहत अस्थायी कार्यक्रम जारी किया गया है। 

एजुकेशन डेस्क। केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने केवीएस भर्ती 2022 परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक नोटिस केवीएस की आधिकारिक साइट kvsangathan.nic.in पर देख सकते हैं। इसमें प्राइमरी टीचर, अधिकारी और अन्य पदों के लिए टेंपरेरी शेड्यूल जारी किया गया है। केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, विज्ञापन संख्या 15 और 16 के तहत सभी पदों के लिए सीधी भर्ती के जरिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड के तहत अस्थायी कार्यक्रम जारी किया गया है।

नोटिफिकेशन के अनुसार, यह परीक्षा 7 फरवरी से शुरू होगी और 6 मार्च 2023 को समाप्त होगी। सहायक आयुक्त पद के लिए परीक्षा 7 फरवरी 2023, प्राचार्य के लिए परीक्षा 8 फरवरी 2023, वाइस प्रिंसिपल और पीआरटी (संगीत) के लिए परीक्षा 9 फरवरी 2023, टीजीटी के लिए परीक्षा 12 से 14 फरवरी 2023, पीजीटी के लिए परीक्षा 16 से 20 फरवरी 2023, वित्त अधिकारी और एई (सिविल) और हिंदी अनुवादक पद के लिए परीक्षा 21 से 28 फरवरी और पीआरटी के लिए परीक्षा 20 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी।

Latest Videos

6990 पदों को भरा जाएगा इस रिक्रूटमेंट ड्राइव में

वहीं, जूनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट के लिए 1 से 5 मार्च 2023, स्टेनोग्राफर ग्रेड II के लिए परीक्षा 5 मार्च 2023 और लाइब्रेरियन, सहायक अनुभाग अधिकारी और वरिष्ठ सचिवालय सहायक के लिए परीक्षा 6 मार्च 2023 को आयोजित होगी। इन परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड नियत समय पर जारी किया जाएगा। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए केंद्रीय विद्यालय संगठन में 6990 पदों को भरा जाएगा। बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 जनवरी 2023 तक थी। उम्मीदवार इस बारे अन्य संबंधित डिटेल देखने और जानने के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक साइट को ओपन करें। 

खबरें और भी हैं..

IIT-Gandhinagar के प्रोफेसर ने ट्विटर पर शेयर की 2 फोटो और बताइ ऐसी बात.. पढ़िए क्या कहा

IAS Success Story: बेहद दर्दनाक थे जिंदगी के कुछ मोड़, मगर इस लड़की ने कभी टारगेट से नहीं किया समझौता

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग